Project K से पहले 5 बार फिल्म के सेट पर घायल हुए थे Amitabh Bachchan, एक बार मौत को मात देकर लौटे थे बिग बी
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार रात को अपने ब्लॉग पर जानकारी दी थी कि हैदराबाद में साइंस फिक्शन फिल्म 'प्रोजेक्ट के' पर काम करने के दौरान उनकी पसली में चोट लग गई. स्टार ने लिखा कि उनके रिब्स में चोट लगी जो काफी पेनफुल थी. अस्पताल ले जाने और इलाज कराने के बाद उन्हें मुंबई के उनके घर ले जाया गया, जहां उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है. उन्होंने यह भी बताया था कि उनके ठीक होने तक फिल्म का काम पोस्टपोंन कर दिया गया है. हालांकि बिग बी की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस की चिंता बढ़ गई है और फैंस एक्टर की सलामती की दुआ कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवैसे ये पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन के रिब्स में चोट लगी हो. कुछ साल पहले फिल्म 'TE3N' की शूटिंग के दौरान एक्टर ने खुलासा किया था कि शूटिंग के वक्त उनकी पसली में चोट लग गई थी और उन्हें पेन किलर और आराम करने की सलाह दी गई थी.
साल 2022 में भी अमिताभ बच्चन ने फैंस को इंफॉर्म किया था कि गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर उनके बाएं पैर की नस कट गई थी. उन्होंने उस समय अपने ब्लॉग पर इसकी जानकारी दी थी.
अजय देवगन ने सोमवार को खुलासा किया था कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने 'मेजर साब' के सेट पर कुछ डेयरिंग स्टंट किए, जिससे 'उस फिल्म में उन्हें चोट' लग गई थी. अभिनेता ने सेट से एक घटना सुनाई और कहा, मुझे याद है कि मेजर साब करते समय उन्हें चोट लग गई थी. उन्होंने जोर देकर कहा कि वह लगभग तीस फीट से कूदेंगे. यह तीन मंजिल ऊंचा था, और मैंने उनसे कहा कि चलो यह शॉट नहीं करते. मेरा मतलब है हम इसे डुप्लिकेट के साथ कर सकते हैं. हम दोनों को कूदना था और उन्होंने जोर देकर कहा कि हम इसे करेंगे. हमें उस फिल्म में भी चोट लगी थी. (इमेज क्रेडिट-IMDb)
पीकू के शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को गले में एक ब्रेस के साथ देखा गया था जिसके बाद लोगों ने कहा था कि ये उन्हें सेट पर लगी चोट की वजह से था. हालांकि, अभिनेता ने अपने ब्लॉग में बताया कि उन्हें चोटें जरूर लगींं, लेकिन यह डॉन के फिल्मांकन के दौरान बहुत पहले की बात है. उन्होंने लिखा, कई लोगों ने, हां, नेक ब्रेस के साथ तस्वीर देखी है और उन्होंने हैरानी जताई है. लेकिन फैक्ट है कि ये मेरी गर्दन पर है, क्योंकि गर्दन में खिंचाव है. ये पुराने एक्शन और स्टंट इंजरी की वजह से है. (इमेज क्रेडिट-IMDb)
1983 की फिल्म ‘कुली’ के सेट पर एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ गंभीर हादसा हुआ था. उनके पेट में चोटें लग गई थीं और इंटरनल ब्लिडिंग की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. चोटें इतनी सीरियस थीं कि डॉक्टरों ने उनके हार्ट में एड्रेनालाईन का इंजेक्शन लगाने से पहले कुछ मिनट के लिए उन्हें मेडिकली मृत डिक्लेयर कर दिया था. इस हादसे में बिग बी मौत को मात देकर लौटे थे. (इमेज क्रेडिट-IMDb)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -