Amitabh Bachchan के घर में सोने-हीरों से लदी हैं भगवान की मूर्तियां, लैविश लाइफस्टाइल वाले जलसा की इनसाइड तस्वीरें देखें
अमिताभ बच्चन मुंबई में अपने बेहद शानदार दो मंजिला बंगले जलसा में सालों से परिवार के साथ रहते आ रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमिताभ बच्चन का ये बंगला किसी महल से कम नहीं है.यहां राजसी ठाठ जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.
अमिताभ बच्चन के ड्रीम होम का इंटीरियर काफी क्लासी है. घर का फर्नीचर काफी स्पेशल है और शानदार तरीके से सजाया गया है.
बिग बी के घर में वेंटिलेशन का भी खास ख्याल रखा गया है. बाहर से आने वाली फ्रेश एयर और लाइट घर में पॉजिटिव एनर्जी लाते हैं.
बिग बी अपने इस सपनों के महल में परिवार के साथ हर त्योहार सेलिब्रेट करते हैं. ये घर उनके दिल के बेहद करीब है.
बिग बी के पूरे परिवार की भगवान में गहरी आस्था है. ऐसे में घर में भी एक बेहद खास मंदिर बनाया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंदिर में रखी मूर्तियों को सोने और हीरे जड़ित भारी-भरकम गहनों से सजाया गया है.
अक्सर अमिताभ बच्चन अपने घर में बने मंदिर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
अमिताभ बच्चन के घर के बाहर गार्ड एरिया भी काफी बड़ा है. बिग बी अक्सर यहां वॉक करते नजर आते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन के घर जलसा की कीमत 140 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है. पहले इस घर का नाम मनसा था लेकिन बाद में इसे जलसा किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -