बेपनाह प्यार के बावजूद Rekha की इस आदत से चिढ़ते थे Amitabh Bachchan, एक दिन तो सेट पर ही दे दी थी धमकी!
भले ही अब दोनों एक दूसरे से नजरे मिलाने से भी बचते हों, लेकिन आज भी इस लव बर्ड्स के किस्से मशहूर हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहर कोई दोनों की प्रेम कहानी के बारे में जानना चाहता है. तो चलिए आज हम आपको एक ऐसा किस्सा बताएंगे जिसके बारे में शायद ही किसी को पता है..
कहते हैं कि रेखा और अमिताभ एक-दूसरे के प्यार में पागल थे. लेकिन रेखा से बेइंतहा मोहब्बत करने के बावजूद भी अमिताभ को उनकी एक आदत बेहद बुरी लगती थी.
दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'दो अनजाने' के सेट पर हुई थी और यहीं से दोनों की रियल लाइफ लव स्टोरी का आगाज भी हुआ था.
फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ रोजाना समय से सेट पर पहुंच जाया करते थे. लेकिन रेखा हमेशा लेट आती थीं.
इस वजह से बिग बी को हमेशा उनके लिए इंतजार करना पड़ता था. बता दें कि बिग बी समय के पावंद है.
ऐसे में रेखा की इस आदत से परेशान होकर एक दिन अमिताभ ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई. उन्होंने रेखा से कहा कि सेट पर समय से आएं और अपने काम को गंभीरता से लें.
वहीं बिग बी की बात सुनकर रेखा हैरान जरूर हुईं, लेकिन अमिताभ की बातें उन्हें काफी इम्प्रेस भी कर गईं. इसके बाद से सेट पर हमेशा टाइम से आने लगीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -