Bollywood Kissa: जब क्रिकेट क्लब में शामिल होने के लिए बिग बी ने मां से मांगे थे 2 रुपए, जानिए क्या मिला था जवाब
अभी तक आपने अमिताभ बच्चन के प्रोफेशनल लाइफ के किस्से सुने होंगे. ऐसे में आज हम आपके लिए उनके बचपन का एक दिलचस्प किस्सा ढूंढकर लाए हैं जो उनकी मां से जुड़ा है. इस किस्से का जिक्र बिग बी ने अपने टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 12वें सीजन में किया था. तो चलिए जानते हैं क्या पूरा वाक्या...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमिताभ बच्चन पिछले काफी सालों से टीवी की पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट कर रहे हैं. ऐसे में शो के हर एपिसोड में एक्टर खुद की लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर करते हैं. एक एपिसोड में बिग बी ने अपने स्कूल से जुड़ा एक किस्से शेयर किया था.
उन्होंने बताया था कि, जब वो स्कूल में थे तो उन्हें क्रिकेट का काफी शौक था. वो चाहते थे कि वो स्कूल के क्रिकेट क्लब में शामिल हो जाए. इसलिए उन्होंने अपनी मां से इसके लिए 2 रुपए मांगे. लेकिन उस वक्त 2 रुपए का महत्व भी काफी ज्यादा होता था.
यही वजह थी कि एक्टर की मां के पास उनके देने के लिए पैसे नहीं थे. जब उन्होंने मां से 2 रुपए देने के लिए कहा तो तेजी बच्चन बोलीं कि उनके पास इतने पैसे नहीं है. इसके बाद इमोशनल होते हुए अमिताभ ने कहा कि उस वक्त ना मिलने की वजह से आज तक उन्हें उस 2 रुपये की कीमत समझ आती है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन आखिरी बार फिल्म ‘ऊंचाई’ में अनुपम खेर, बोमन ईरानी के साथ देखे गए थे. बहुत जल्द वो कई बड़े प्रोजेक्ट में नजर आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -