शत्रुघ्न सिन्हा की इस आदत से बेहद परेशान रहते थे अमिताभ बच्चन, जानकर आपकी भी नहीं रूकेगी हंसी
![शत्रुघ्न सिन्हा की इस आदत से बेहद परेशान रहते थे अमिताभ बच्चन, जानकर आपकी भी नहीं रूकेगी हंसी शत्रुघ्न सिन्हा की इस आदत से बेहद परेशान रहते थे अमिताभ बच्चन, जानकर आपकी भी नहीं रूकेगी हंसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/09/e69d4223a0f9c4d3e0c071ee84991e24f4631.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के शॉटगन और अमिताभ बच्चन के करीबी दोस्त शत्रुघ्न सिन्हा की. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था.इसी दौरान उनकी दोस्ती भी गहरी हो गई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![शत्रुघ्न सिन्हा की इस आदत से बेहद परेशान रहते थे अमिताभ बच्चन, जानकर आपकी भी नहीं रूकेगी हंसी शत्रुघ्न सिन्हा की इस आदत से बेहद परेशान रहते थे अमिताभ बच्चन, जानकर आपकी भी नहीं रूकेगी हंसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/09/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c4880047256.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
लेकिन बिग बी को हमेशा ही अपने दोस्त की लेट लतीफी की वजह से परेशानी झेलनी पड़ी थी. इसपर एक बार बात करते हुए उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया था.
![शत्रुघ्न सिन्हा की इस आदत से बेहद परेशान रहते थे अमिताभ बच्चन, जानकर आपकी भी नहीं रूकेगी हंसी शत्रुघ्न सिन्हा की इस आदत से बेहद परेशान रहते थे अमिताभ बच्चन, जानकर आपकी भी नहीं रूकेगी हंसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/09/387a563833c449e0598bec1da18163cb63647.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
अमिताभ ने एक बुक लॉन्च इवेंट के दौरान बताया था कि हमें कुछ आदतों को छोड़ देना चाहिए. लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा से ऐसे ही रहे हैं. उन्होंने अपनी लेट लतीफी कभी नहीं छोड़ी’
बिग बी ने शत्रुघ्न का एक किस्सा शेयर करते हुए कहा था कि, इनका ताज होटल के पास उनका एक अपार्टमेंट था. जहां हम दोनों अक्सर घूमते थे. उस समय मैं तो नहीं लेकिन शत्रुघ्न एक स्टार थे. ऐसे में उन्हें फैशन के हिसाब से देर से आने की आदत थी और मैं उनका इंतजार करता रहता था.
बिग बी ने आगे ये भी बताया था कि, शत्रुघ्न कभी भी मेरे साथ किसी प्लान को मना नहीं करेंगे, लेकिन कभी टाइम पर भी नहीं आएंगे. अगर वक्त 6 बजे का हो, तो वो 6:30 तक तो घर ही होते हैं.’
बिग बी के अनुसार शत्रुघ्न सिन्हा तो फ्लाइट पकड़ने में भी देरी कर देते हैं. इसके लिए भी एयरपोर्ट स्टाफ को उनके पीछे दौड़ना पड़ना था. वो इनसे कहते थे कि सर, आपकी फ्लाइट उड़ान भरने वाली है, और वो एक जगह बैठकर कहते थे हां, हां, आ रहा हूं.
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा पिछले काफी वक्ते से एक्टिंग से दूर हैं. वहीं अमिताभ बच्चन आखिरी बार फिल्म ‘कल्कि’ में नजर आए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -