‘फोन आता है तो घबरा जाता हूं’, आखिर किससे डरते हैं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ?
दरअसल अमिताभ बच्चन फैमिली मैन माने जाते हैं और वो खुद इस बात को स्वीकार करते हैं कि पचास साल की शादी के बाद भी वो अपनी पत्नी से डरते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमिताभ बच्चन ‘केबीसी-16’ होस्ट कर रहे हैं. 82 साल के हो चुके अमिताभ बच्चन शो के दौरान पर्सनल लाइफ के किस्से भी शेयर करते रहते हैं. शो की शूटिंग के दौरान उन्होंने बताया कि शादी के पचास साल बाद भी उन्हें जया से डर लगता है.
अमिताभ बच्चन ने बताया कि, ‘जब भी घर में कोई मेहमान आता है और जया को उनसे अकेले में बात करनी होती है तो उनकी वाइफ बंगाली में बात करना शुरू कर देती हैं. मैं दिखावा करता हूं कि सब समझ आ रहा है लेकिन असलियत ये है कि मैं एक शब्द भी नहीं समझ पाता.’
अमिताभ बच्चन ने बताया कि, ‘जब भी हम दूर होते हैं तो हमारी कॉल पर ज्यादा बात नहीं होती, हम लोग ज्यादातर मैसेजेस में ही बात करते हैं.’
बिग बी ने कहा कि, ‘हाल ही में वो गोवा गई हुई थीं और अचानक उनका कॉल आ गया. उनका फोन देखकर मैं घबरा गया. अचानक उनका कॉल आता है तो मुझे लगता है कि आखिर अब क्या होने वाला है.’
अमिताभ ने शो के दौरान बताया कि, ‘जब मैंने अपनी वाइफ जया का कॉल उठाया तो उधर से वो बंगाली में बोलने लगीं. मैं भी हां-हां करता रहा हालांकि बाद में मैंने उन्हें बता दिया को जो कुछ भी आपने कहा मुझे एक भी शब्द समझ नहीं आया.’
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन को आखिरी बार फिल्म ‘कल्कि एडी’ में देखा गया था. जिसमें उनके साथ प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन नजर आए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -