बॉलीवुड के इस स्टार किड ने आते ही साइन की 20 फिल्में, 3 छोड़ कर 17 हुईं फ्लॉप लेकिन नहीं मानी हार
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं उनके माता पिता दोनों ही एक्टिंग के सुपस्टार्स हैं. इस स्टार किड ने जब एक्टिंग वर्ल्ड में कदम रखा तो इस एक्टर की तुलना माता-पिता की सुपरहिट एक्टिंग से की जाने लगी जिसके चलते शुरुआती समय में ही इस स्टार किड को फ्लॉप एक्टर घोषित कर दिया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2007 में अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड की ब्लू आइड गर्ल ऐश्वर्या राय से शादी कर ली. कपल की एक प्यारी सी बेटी है जिसका नाम आराध्या है.
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बेटे हैं अभिषेक बच्चन. अभिषेक अपने घर के छोटे बेटे हैं जो कि एक्टिंग मे नाम कमाना चाहते थे.
साल 2000 में अभिषेक बच्चन 'रिफ्यूजी' फिल्म में नजर आए थे. ये उनकी डेब्यू फिल्म थी. 23 साल की उम्र में एक्टर की पहली ही फिल्म फ्लॉप हो गई थी.
'रिफ्यूजी' फिल्म में एक्टर के साथ करीना कपूर लीड रोल में नजर आईं थीं. इस फिल्म से करीना कपूर और अभिषेक बच्चन दोनों ही अपना डेब्यू कर रहे थे.
अभिषेक बच्चन ने अपने करियर के शुरुआती 4 साल में 20 फिल्मों मे काम किया था. इनमें से 17 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं.
अभिषेक बच्चन 'युवा', 'गुरु', 'पा' और 'मनमर्जियां' जैसी कई ऐसी फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिन्हें ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला है और उनकी एक्टिंग को भी सराहा गया है.
साल 2009 में आई फिल्म 'पा' में एक्टर ने अपने पिता अमिताभ बच्चन के पिता का किरदर निभाया था. पिता के साथ उनकी ये फिल्म बड़े पर्दे पर हिट साबित हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -