एक्सप्लोरर
In Pics: ग्लैमरस इंडस्ट्री के वो सितारे जिनके नाम पर बन चुके हैं मंदिर, भगवान की तरह पूजा करते हैं फैंस
Temple Has Been Built Of These Actors: स्टार्स को मिलने के लिए फैंस को हद पार करते हुए तो कई बार देखा गया है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं जिनके नाम पर मंदिर बने है.
![Temple Has Been Built Of These Actors: स्टार्स को मिलने के लिए फैंस को हद पार करते हुए तो कई बार देखा गया है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं जिनके नाम पर मंदिर बने है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/9d30fdb9d2420b0022ffad9400328daa1682497284649276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन सितारों के नाम पर बना है मंदिर
1/6
![सोनू सूद – कोरोनाकाल में लोगों के मसीहा बने सोनू सूद का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. सोनू सूद के नाम पर तेलंगाना के डुब्बा टांडा गांव में एक मंदिर बनाया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/cb9ac21c7cba155d954d0c8c769d86d165c04.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनू सूद – कोरोनाकाल में लोगों के मसीहा बने सोनू सूद का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. सोनू सूद के नाम पर तेलंगाना के डुब्बा टांडा गांव में एक मंदिर बनाया गया है.
2/6
![अक्किनेनी नागार्जुन – साउथ स्टार नागार्जुन की फैन फॉलोइंग करोड़ों में है. उनके नाम पर साउथ में अन्नामाचार्य मंदिर बनाया गया है. इस मंदिर को बनने में 22 साल का वक्त लगा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/c6931c863907d3c675cfc37ce8c23478e3ab3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अक्किनेनी नागार्जुन – साउथ स्टार नागार्जुन की फैन फॉलोइंग करोड़ों में है. उनके नाम पर साउथ में अन्नामाचार्य मंदिर बनाया गया है. इस मंदिर को बनने में 22 साल का वक्त लगा था.
3/6
![हंसिका मोटवानी – साउथ और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का सिक्का जमाने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी के नाम पर भी एक मंदिर बना हुआ है. जो मदुरई में स्थित है. यहां पर पूजा के लिए एक्ट्रेस की मूर्ति भी स्थापित की गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/eac94b32f75895f559c3cc49946b30243db22.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हंसिका मोटवानी – साउथ और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का सिक्का जमाने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी के नाम पर भी एक मंदिर बना हुआ है. जो मदुरई में स्थित है. यहां पर पूजा के लिए एक्ट्रेस की मूर्ति भी स्थापित की गई है.
4/6
![रजनीकांत - साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की पॉपुलैरिटी से हर कोई वाकिफ है. एक्टर को साउथ सिनेमा का भगवान कहा जाता है. उनके नाम पर कर्नाटक के कोलार जिले में कोटिलिंगेश्नवर मंदिर में हीं ‘सहस्र लिंगम’ बना है. हालांकि इसमें एक्टर की कोई तस्वीर या मूर्ति नहीं लगी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/d1fc55f1bba79237d0704f244932e9ea9408d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रजनीकांत - साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की पॉपुलैरिटी से हर कोई वाकिफ है. एक्टर को साउथ सिनेमा का भगवान कहा जाता है. उनके नाम पर कर्नाटक के कोलार जिले में कोटिलिंगेश्नवर मंदिर में हीं ‘सहस्र लिंगम’ बना है. हालांकि इसमें एक्टर की कोई तस्वीर या मूर्ति नहीं लगी है.
5/6
![अमिताभ बच्चन – इस लिस्ट में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है. जिनके नाम पर कोलकाता के आनंद नगरी में एक मंदिर बना हुआ है. इस मंदिर को ‘बच्चन धाम’ कहा जाता है. जहां एक्टर की मूर्ति और फोटोज लगाई गई है. फैंस यहां बिग बी को भगवान की तरह पूजते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/d68d69c58e53816aeaf142decb03b69290fb9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमिताभ बच्चन – इस लिस्ट में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है. जिनके नाम पर कोलकाता के आनंद नगरी में एक मंदिर बना हुआ है. इस मंदिर को ‘बच्चन धाम’ कहा जाता है. जहां एक्टर की मूर्ति और फोटोज लगाई गई है. फैंस यहां बिग बी को भगवान की तरह पूजते हैं.
6/6
![ममता कुलकर्णी – अपनी एक्टिंग और कातिल अदाओं से फैंस को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. जिनके नाम का मंदिर आंध्र प्रदेश के नेल्लौर में बना हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/942a2a08a9894c5929371ce9df702d97b5709.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ममता कुलकर्णी – अपनी एक्टिंग और कातिल अदाओं से फैंस को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. जिनके नाम का मंदिर आंध्र प्रदेश के नेल्लौर में बना हुआ है.
Published at : 26 Apr 2023 02:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)