एक्सप्लोरर
किसी को 50 तो किसी को मिलते थे सिर्फ 25 रुपये, बस इतनी थी बॉलीवुड के इन टॉप स्टार्स की पहली सैलरी
Stars First Salary: अमिताभ बच्चन हो या शाहरुख खान आज ये स्टार्स बॉलीवुड के सुपरस्टार की लिस्ट में शामिल होते हैं. कड़ी मेहनत के बाद ही इन स्टार्स ने ये मुकाम हासिल किया है और राजा की लाइफ जी रहे हैं.
![Stars First Salary: अमिताभ बच्चन हो या शाहरुख खान आज ये स्टार्स बॉलीवुड के सुपरस्टार की लिस्ट में शामिल होते हैं. कड़ी मेहनत के बाद ही इन स्टार्स ने ये मुकाम हासिल किया है और राजा की लाइफ जी रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/6c276131140c5cfe2e8e3278a3ec374d1714821246365895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड के सुपरस्टार ऐसे ही यहां तक नही पहुंचे है. राजा वाली जिंदगी जीने वाले ये स्टार्स एक वक्त में ऐसी हालत में रहे हैं जिसे सुन आपके भी होश उड़ सकते हैं. आज जो ये एक्टर अपनी एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये चार्ज हैं कभी पाई-पाई के लिए भी काम कर चुके हैं. चलिए आज आपको बताते हैं इन स्टार्स की पहली तन्ख्वाह...
1/7
![सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की. शाहरुख भले ही आज अपनी फिल्मों के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते हों लेकिन उन्होंने बेहद कम पैसे में भी काम किया है. जी हां, एक्टर की पहली सैलरी सिर्फ 50 रुपये थी. किंग खान को ये सैलरी पंकज उधास के म्यूजिक कॉन्सर्ट में इसलिए मिली थी, क्योंकि वो यहां ये मैनेज कर रहे थे कि किसे कहां बिठाना है. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने एक इंटरव्यू में किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/569f2512c036fd05bbebb1c55df9782ebf4e4.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की. शाहरुख भले ही आज अपनी फिल्मों के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते हों लेकिन उन्होंने बेहद कम पैसे में भी काम किया है. जी हां, एक्टर की पहली सैलरी सिर्फ 50 रुपये थी. किंग खान को ये सैलरी पंकज उधास के म्यूजिक कॉन्सर्ट में इसलिए मिली थी, क्योंकि वो यहां ये मैनेज कर रहे थे कि किसे कहां बिठाना है. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने एक इंटरव्यू में किया था.
2/7
![सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन भी बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर में से एक हैं. लेकिन एक्टर बनने से पहले बिग बी कोलकाता की एक कंपनी में नौकरी करते थे. जहां उन्हें सैलरी के तौर पर 1640 रुपये मिलते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/4e9c770d09ef78e61814c1e5abd0f4920e6e1.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन भी बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर में से एक हैं. लेकिन एक्टर बनने से पहले बिग बी कोलकाता की एक कंपनी में नौकरी करते थे. जहां उन्हें सैलरी के तौर पर 1640 रुपये मिलते थे.
3/7
![सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. सलमान भी एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये फीस वसूलते हैं. लेकिन एक्टर बनने से पहले वो बैकग्राउंड डांसर थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाईजान को ताज होटल में एक कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए 75 रुपये मिले थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/d3700e5f317a532c4bd88ed2d4dacc74a3abc.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. सलमान भी एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये फीस वसूलते हैं. लेकिन एक्टर बनने से पहले वो बैकग्राउंड डांसर थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाईजान को ताज होटल में एक कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए 75 रुपये मिले थे.
4/7
![अक्षय कुमार के पास भी भरपूर पैसा है. वो साल में कई फिल्में कर लेते हैं. लेकिन एक्टिंग से पहले बैंकॉक में शेफ की नौकरी करते थे. इस नौकरी में एक्टर को 1500 रुपये सैलरी मिलती थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/8dd6c1ec703b6051695a22cf7771ba8942438.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अक्षय कुमार के पास भी भरपूर पैसा है. वो साल में कई फिल्में कर लेते हैं. लेकिन एक्टिंग से पहले बैंकॉक में शेफ की नौकरी करते थे. इस नौकरी में एक्टर को 1500 रुपये सैलरी मिलती थी.
5/7
![इरफान खान इस दुनिया में नहीं है लेकिन आज भी उनके फैंस उन्हें याद करते हैं. एक्टर की अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल में एक अलग ही छाप छोड़ी है. उनकी पहली सैलरी की बात करें तो इरफान को ट्यूशन पढ़ाने के लिए 25 रुपये मिला करते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/6f32292e4b5c8770887bf097e192ef1db9766.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इरफान खान इस दुनिया में नहीं है लेकिन आज भी उनके फैंस उन्हें याद करते हैं. एक्टर की अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल में एक अलग ही छाप छोड़ी है. उनकी पहली सैलरी की बात करें तो इरफान को ट्यूशन पढ़ाने के लिए 25 रुपये मिला करते थे.
6/7
![बॉलीवुड के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने वाले पंकज त्रिपाठी की जिंदगी से तो हर कोई वाकिफ है. एक्टर भले ही आज बड़े स्टार हों लेकिन वो नॉर्मल लाइफ जीना ही पसंद करते हैं. एक्टर की पहली सैलरी 1700 रुपये थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/4fe85e3364e21a814f764303a57ec677dcb4d.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने वाले पंकज त्रिपाठी की जिंदगी से तो हर कोई वाकिफ है. एक्टर भले ही आज बड़े स्टार हों लेकिन वो नॉर्मल लाइफ जीना ही पसंद करते हैं. एक्टर की पहली सैलरी 1700 रुपये थी.
7/7
![आमिर खान बहुत गिनी-चुनी फिल्में करते हैं. लेकिन वो जो भी फिल्म करते हैं वो ब्लॉकबस्टर ही साबित होती है. वैसे तो एक्टर ने सीधा फिल्मों में एंट्री मारी थी. लेकिन अपनी पहली में आमिर को सिर्फ 1000 रुपये ही फीस मिली थी. ये फिल्म थी 'कयामत से कयामत' तक.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/f21bca0fa29c2fec28364c10c244feb36f6ea.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आमिर खान बहुत गिनी-चुनी फिल्में करते हैं. लेकिन वो जो भी फिल्म करते हैं वो ब्लॉकबस्टर ही साबित होती है. वैसे तो एक्टर ने सीधा फिल्मों में एंट्री मारी थी. लेकिन अपनी पहली में आमिर को सिर्फ 1000 रुपये ही फीस मिली थी. ये फिल्म थी 'कयामत से कयामत' तक.
Published at : 04 May 2024 05:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion