Ayushmann Khurrana ही नहीं, बॉलीवुड के इन सितारों ने भी निभाई है पर्दे पर डॉक्टर की भूमिका

कोविड काल के दौरान दुनिया भर के डॉक्टर बतौर वॉरियर सामने आए हैं. बिना ब्रेक के काम करने से लेकर ज्यादा से ज्यादा मरीजों का इलाज करने तक, डॉक्टर हर मोर्चे पर टिके रहे. एक डॉक्टर होने के नाते उनका काम जितना कठिन है. उनकी भूमिका निभाना भी उतना ही मुश्किल है. बॉलीवुड ने ऐसे कई अभिनेताओं को डॉक्टर की भूमिका में देखा है, जिन्होंने अपने किरदार से खूब सुर्खियां बटौरी. चलिए बताते हैं आपको उन्हीं स्टार्स के बारे में..
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
इस लिस्ट में पहला नाम आता है आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी का, जो बीते दिन ही रिलीज हुई है. फिल्म में वह (Ayushmann Khaurrana) गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर की भूमिका में नजर आए हैं. फिल्म हंसाने के साथ-साथ सोशल मैसेज भी देती है.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कई ऐसे मुश्किल किरदार निभाए हैं, जिनमें से एक फिल्म 'आनंद' में डॉ भास्कर के बनर्जी की भूमिका थी. यह फिल्म साल 1971 में रिलीज हुई थी.
सलमान खान और सुष्मिता सेन स्टारर फिल्म 'मैंने प्यार क्यूं किया' में सलमान (Salman Khan) ने डॉक्टर समीर का किरदार निभाया था.
आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म '3 इडियट्स' में करीना (Kareena Kapoor) ने डॉक्टर प्रिया सहस्त्र बुद्धि की भूमिका निभाई थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.
फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने एक होनहार सर्जन की भूमिका निभाई थी. फिल्म में उन्होंने डॉक्टर के साथ-साथ एक जुनूनी प्रेमी का भी किरदार निभाया था.
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी मुन्नाभाई एमबीबीएस में संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने डॉक्टर की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट की भूमिका निभाई है, जो अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए डॉक्टर बनना चाहता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -