एक्सप्लोरर
जब 10 दिन की शूटिंग के बाद डायरेक्टर ने अमिताभ बच्चन को कर दिया था फिल्म से बाहर, फिर इस एक्टर संग बनी थी जया बच्चन की जोड़ी
Amitabh Bachchan Replaced In A Film: अमिताभ बच्चन 60-70 के दशक के पॉपुलर एक्टर रहे हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. ऐसे में किसी भी फिल्म में उनका कास्ट होना अपने आप में बड़ी बात थी.
![Amitabh Bachchan Replaced In A Film: अमिताभ बच्चन 60-70 के दशक के पॉपुलर एक्टर रहे हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. ऐसे में किसी भी फिल्म में उनका कास्ट होना अपने आप में बड़ी बात थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/0ca654f2173cee83810a89633de46bbd1711863510412646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बात उस दौर की है जब अमिताभ बच्चन 'शोले' की शूटिंग में बिजी थे. इस दौरान वे एक दूसरी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. लेकिन इस दूसरी फिल्म की 10 दिनों की शूटिंग के बाद डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया.
1/7
![इस फिल्म के डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी थे. जिसके लिए पहले उन्होंने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को कास्ट किया था लेकिन बाद में उन्होंने बिग बी को रिप्लेस कर दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/4d38950ae117b5a75159f3d58e9e6f6a963e2.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस फिल्म के डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी थे. जिसके लिए पहले उन्होंने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को कास्ट किया था लेकिन बाद में उन्होंने बिग बी को रिप्लेस कर दिया.
2/7
![ऋषिकेश ने अमिताभ बच्चन की जगह उस दौर के दूसरे बड़े एक्टर धर्मेंद्र को कास्ट किया. इस तरह पहली बार धर्मेंद्र और जया बच्चन पर्दे पर एक साथ नजर आए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/13757db7b2bda3f40b9d6adaecae45f16100d.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऋषिकेश ने अमिताभ बच्चन की जगह उस दौर के दूसरे बड़े एक्टर धर्मेंद्र को कास्ट किया. इस तरह पहली बार धर्मेंद्र और जया बच्चन पर्दे पर एक साथ नजर आए.
3/7
![ये फिल्म 1971 में रिलीज हुई थी जिसका नाम 'गुड्डी' था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का स्पेशल अपीयरेंस था और इस रोल के लिए उन्होंने 10 दिनों की शूटिंग भी कर ली थी. लेकिन बाद में डायरेक्टर ने धर्मेंद्र को कास्ट कर लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/c300230c275a5c806f8c82d99e6dbc8a252c9.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये फिल्म 1971 में रिलीज हुई थी जिसका नाम 'गुड्डी' था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का स्पेशल अपीयरेंस था और इस रोल के लिए उन्होंने 10 दिनों की शूटिंग भी कर ली थी. लेकिन बाद में डायरेक्टर ने धर्मेंद्र को कास्ट कर लिया.
4/7
![कहा जाता है कि डायरेक्टर उस वक्त दो फिल्में बना रहे थे. एक थी राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के साथ 'आनंद' और दूसरी थी जया बच्चन, सुमित सान्याल और अमिताभ के साथ 'गुड्डी'.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/1177989c9a00f2250d92d973c145e706dd45f.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कहा जाता है कि डायरेक्टर उस वक्त दो फिल्में बना रहे थे. एक थी राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के साथ 'आनंद' और दूसरी थी जया बच्चन, सुमित सान्याल और अमिताभ के साथ 'गुड्डी'.
5/7
![ऐसे में डायरेक्टर नहीं चाहते थे कि उनकी दोनों फिल्में एक-दूसरे के साथ मुकाबला करें. इसलिए उन्होंने अमिताभ बच्चन की जगह फिल्म में धर्मेंद्र को लेने का फैसला किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/9118efec80df2875d018fc949702487222626.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसे में डायरेक्टर नहीं चाहते थे कि उनकी दोनों फिल्में एक-दूसरे के साथ मुकाबला करें. इसलिए उन्होंने अमिताभ बच्चन की जगह फिल्म में धर्मेंद्र को लेने का फैसला किया.
6/7
![फिल्म 'गुड्डी' जया बच्चन के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई. इस फिल्म में जया ने एक ऐसा किरदार निभाया था जो फिल्में देखने में दिलचस्पी रखती थीं. वे फिल्म में धर्मेंद्र से प्यार करती थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/96c6ac4aa9c31f394da05d3a52f6941eef666.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म 'गुड्डी' जया बच्चन के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई. इस फिल्म में जया ने एक ऐसा किरदार निभाया था जो फिल्में देखने में दिलचस्पी रखती थीं. वे फिल्म में धर्मेंद्र से प्यार करती थीं.
7/7
![जया बच्चन ने धर्मेंद्र के साथ कई फिल्मों में काम किया. आखिरी बार वे और धर्मेंद्र करण जौहर की साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में साथ नजर आए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/6c8b47c9a8897a73e3ad0cf416681441b350c.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जया बच्चन ने धर्मेंद्र के साथ कई फिल्मों में काम किया. आखिरी बार वे और धर्मेंद्र करण जौहर की साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में साथ नजर आए थे.
Published at : 31 Mar 2024 11:50 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)