Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एक्टर को चाय की थी ऐसी तलब, दूध के लिए सेट पर ही बांध दी थीं भैंसें, जानें किस्सा
हम बात कर रहे हैं अमजद खान की जो विलेन के रोल निभाकर मशहूर हुए. उन्होंने फिल्म 'शोले' में खलनायक का किरदार निभाया और घर-घर में गब्बर सिंह के नाम से जाने गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमजद खान को अपनी फिल्मों की शूटिंग के दौरान चाय पीना बहुत पसंद था. उन्हें चाय की ऐसी तलब रहती थी कि अगर उन्हें सेट पर चाय नहीं मिलती थी तो उनके लिए काम करना मुश्किल हो जाता था.
इस बात का खुलासा खुद उनके को-एक्टर अमिताभ बच्चन ने एक बार अपने एक पुराने इंटरव्यू में किया था. अमिताभ बच्चन ने बताया था कि अमजद दिन भर कितनी कप चाय पी जाते थे इसकी गिनती उन्हें खुद भी याद नहीं रहती थी.
अमजद खान एक बार पृथ्वी थिटर में एक प्ले की रिहर्सल कर रहे थे. इस दौरान उन्हें चाय की तलब हुई. उन्होंने कई बार चाय की फरमाइश की, लेकिन काफी देर बाद भी उन्हें चाय नहीं मिली.
फिर एक्टर ने इस बारे में स्टाफ से पूछा तो उन्हें मालूम हुआ कि दूध ही खत्म हो गया है और यही वजह है कि उन्हें चाय नहीं मिल पाई. एक दिन चाय ना मिलने की वजह से अमजद खान इतने परेशान हो गए कि अगले दिन उन्होंने एक अनोखा कदम उठा लिया.
दरअसल अगले दिन जब अमजद सेट पर पहुंचे तो वे अकेले नहीं आए. उनके साथ दो भैंसे भी आईं. उन्होंने दोनों भैंसे सेट पर ही बांध दीं और स्टाफ से कहा कि अब तो दूध कम नहीं पड़ेगा तो चाय बनती रहनी चाहिए.
बता दें कि अमजद खान ने अपने करीब 20 सालों के फिल्मी करियर में 132 फिल्मों में काम किया. साल 1992 में हार्ट अटैक की वजह से एक्टर ने महज 51 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -