एक फिल्म ने बना दिया था इंडस्ट्री का सबसे बड़ा विलेन, फिर मोटापे ने तबाह कर दिया था करियर, नहीं बचा था काम
फिल्म में अमजद खान गब्बर सिंह के रोल में थे. ये इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर विलेन के किरदारों में से एक है. अडल्ट के तौर पर ये उनकी दूसरी फिल्म थी. इस फिल्म की वजह से उन्हें बहुत काम मिला था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने मुकद्दर का सिकंदर, सत्ते पे सत्ता, चंबल की कसम, शतरंज के खिलाड़ी, याराना और लावारिस जैसी फिल्में कीं. लेकिन अमजद की किस्मत में कुछ और ही लिखा था.
1976 में उनका एक सीरियस एक्सीडेंट हुआ था. इस एक्सीडेंट में उनकी रिब्स टूट गई थी और लंग्स में भी दिक्कत हो गई थी. वो इस वजह से 3 महीने तक बेड पर रहे.
इस हादसे के बाद उनका वजन बढ़ना शुरू हो गया था. जैसे ही वो इस हादसे से रिकवर होने लगे थे. उनके पैर में चोट आ गई थी और वो मोटापे का शिकार हो गए थे.
वो Bell's Palsy से भी जूझे. इसी वजह से डॉक्टर ने उन्हें स्टेरॉयड पर रखा. उन्हें किसी भी तरह का वर्कआउट करना मना था.
मोटापे के कारण उनकी हालत धीरे-धीरे खराब होने लगी थी और इसी वजह से उनके हाथ से फिल्में जाने लगीं.
1991 में अमजद खान के पास कोई काम नहीं था. फिर रामगढ़ के शोले में गब्बर सिंह का रोल प्ले करना पड़ा. 1992 में उनका निधन हो गया था. हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई थी. हालांकि, उनकी डेथ के बाद कुछ छोटी-मोटी फिल्में रिलीज हुईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -