जब शूटिंग के बीच अमरीश पुरी ने सच में जड़ दिया स्मिता पटेल को थप्पड़, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन
![जब शूटिंग के बीच अमरीश पुरी ने सच में जड़ दिया स्मिता पटेल को थप्पड़, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन जब शूटिंग के बीच अमरीश पुरी ने सच में जड़ दिया स्मिता पटेल को थप्पड़, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/21/09dd8c2662b96ce14928333f055c55803e265.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
दरअसल अमरीश पुरी का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. जिसमें एक्टर अपनी फिल्म ‘भूमिका’ का एक दिलचस्प किस्सा शेयर करते नजर आ रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![जब शूटिंग के बीच अमरीश पुरी ने सच में जड़ दिया स्मिता पटेल को थप्पड़, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन जब शूटिंग के बीच अमरीश पुरी ने सच में जड़ दिया स्मिता पटेल को थप्पड़, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/21/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975be9a29.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
इस वीडियो में अमरीश पुरी कहते हैं, फिल्म में मेरा स्मिता पाटिल के साथ एक सीन था. जिसमें वो मुझसे बाहर जाने के लिए कहती हैं औऱ मुझे उनपर गुस्सा करना होता है. उस सीन में मुझे स्मिता को थप्पड़ भी मारना था.
![जब शूटिंग के बीच अमरीश पुरी ने सच में जड़ दिया स्मिता पटेल को थप्पड़, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन जब शूटिंग के बीच अमरीश पुरी ने सच में जड़ दिया स्मिता पटेल को थप्पड़, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/21/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd950dd6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
अमरीश पुरी आगे कहते हैं कि उस सीन को करने से पहले मेरे दिमाग में कुछ आया और मैंने डायरेक्टर श्याम साहब से कहा कि मैं उन्हें सच में थप्पड़ मार दूं. तो श्याम साहब थोड़ी देर चुप हो गए. ये तो बहुत गड़बड़ हो जाएगा अगर इसको थप्पड़ पड़ा. यह बीच में शूट छोड़कर चली जाएगी. हालांकि बाद में वो मान गए.
अमरीन पुरी बताते हैं कि हमारी प्लानिंग के बारे में स्मिता को बिल्कुल नहीं पता था. ऐसे में जब सीन शुरू हुआ तो मैंने उन्हें तपाक से थप्पड़ जड़ दिया. फिर उन्होंने जो रिएक्शन दिया, वो एकदम नेचुरल था सीन के लिए.
एक्टर के मुताबिक सीन खत्म होने के बाद स्मिता पाटिल मजाक में उनको मारने के लिए पीछे दोड़ी थी. तब पूरी यूनिट भी हंसने लगी थी.
स्मिता पाटिल की तारीफ करते हुए एक्टर ने कहा था कि वो एक नेचुरल एक्ट्रेस और बहुत ही प्रोफेशनल थीं.
बता दें कि स्मिता पाटिल ने एक्टर राज बब्बर से शादी की थी. दोनों एक बेटे के पेरेंट्स बने. लेकिन डिलीवरी के कुछ दिन बाद ही एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -