Bollywood Villains: ‘गब्बर सिंह’ से लेकर ‘मोगैंबो’ तक, अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से हीरो पर भारी पड़ गए थे बॉलीवुड के ये विलेन
Bollywood Villains: अक्सर फिल्म के हीरो को लोग लंबे समय तक याद रखते हैं. हालांकि, आज हम आपको कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बड़े पर्दे पर विलेन का ऐसा गजब का रोल निभाया कि फिल्म में वे हीरो तक पर भारी पड़ गए थे. आइए डालते हैं एक नज़र…
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म ‘शोले’ में वैसे तो सभी स्टार्स ने एक से बढ़कर एक रोल निभाया था. हालांकि, अमज़द खान (Amjad Khan) द्वारा निभाया गया ‘गब्बर’ का किरदार आज भी लोगों के ज़हन में ताज़ा है. यह कहना गलत नहीं होगा कि गब्बर बने अमज़द खान फिल्म के हीरोज पर कहीं ना कहीं भारी पड़ गए थे.
फिल्म मिस्टर इंडिया में अमरीश पुरी (Amrish Puri) ने मोगैंबो का ऐसा किरदार निभाया था, जो फिल्म इतिहास में हमेशा-हमेशा के लिए अमर हो चुका है. लोगों के ज़हन में आज भी अमरीश पुरी का फेमस डायलॉग ‘मोगैंबो खुश हुआ’ ताज़ा है.
फिल्म ‘पद्मावत’ में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से लेकर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) तक सबके रोल प्रभावशाली थे. हालांकि, बाज़ी मार ले गए खिलजी बने रणवीर सिंह (Ranveer Singh).
फिल्म ‘अग्नि साक्षी’ में नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने ज़बरदस्त नेगटिव रोल निभाया था. इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है.
फिल्म ‘संघर्ष’ में आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) ने लज्जा शंकर पांडे नाम के विलेन का ऐसा बेहतरीन किरदार निभाया है कि उन्हें टीवी पर देख आज भी आपको सिहरन हो जाएगी.
फिल्म ‘डर’ (Darr) में शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) ने इतना ज़बरदस्त नेगटिव किरदार निभाया था कि लोगों को आज भी ‘डर’ फिल्म के नाम पर सिर्फ किंग खान ही याद आते हैं. फिल्म का डायलॉग ‘आई लव यू क्क्क्क...किरण’ आज भी लोगों के बीच फेमस है.
फिल्म ‘दीवानगी’ में अजय देवगन (Ajay Devgn) भी नेगेटिव भूमिका में नज़र आए थे. इस फिल्म की रिलीज के बाद एक लंबे समय तक अजय को लोग भूल नहीं पाए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -