एक्सप्लोरर
Throwback Bollywood: जब इंडस्ट्री के हीरो नंबर वन को इस खूंखार विलेन ने सेट पर जड़ा था थप्पड़, एक्टर की इस बात से हुई थी प्रॉब्लम
Bollywood Kissa: हिंदी सिनेमा के इतिहास में जब भी विलेन्स के किरदारों का जिक्र होगा तो अमरीश पुरी का जिक्र जरूर होगा. आज हम आपको उनकी रियल लाइफ का एक ऐसा किस्सा बता रहे हैं जिसे सुन आप दंग रह जाएंगे.
![Bollywood Kissa: हिंदी सिनेमा के इतिहास में जब भी विलेन्स के किरदारों का जिक्र होगा तो अमरीश पुरी का जिक्र जरूर होगा. आज हम आपको उनकी रियल लाइफ का एक ऐसा किस्सा बता रहे हैं जिसे सुन आप दंग रह जाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/7481d14a12b2b5d78d9b0300016fe5c51687195534407276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब सेट पर अमरीश पुरी ने मारा था गोविंदा को थप्पड़
1/7
![अमरीश पुरी एक बेहद उम्दा एक्टर और शानदार कलाकार थे. लेकिन उनको करीब से जानने वाले लोगों के मुताबिक वो सिर्फ रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी अच्छे खासे दबंग थे. जिस तरह से उन्होंने हिंदी फिल्मों में खूंखार खलनायकों के किरदार निभाकर दर्शकों को खौफ से भर दिया. वैसे ही असली जिंदगी में भी फिल्मी सितारे उनके गुस्से से कांपते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/e9449a6f0ac9dd79dc6ad9e6c890656437ae4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमरीश पुरी एक बेहद उम्दा एक्टर और शानदार कलाकार थे. लेकिन उनको करीब से जानने वाले लोगों के मुताबिक वो सिर्फ रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी अच्छे खासे दबंग थे. जिस तरह से उन्होंने हिंदी फिल्मों में खूंखार खलनायकों के किरदार निभाकर दर्शकों को खौफ से भर दिया. वैसे ही असली जिंदगी में भी फिल्मी सितारे उनके गुस्से से कांपते थे.
2/7
![अमरीश पुरी का साल 2005 में मुंबई में निधन हो गया था. लेकिन उनसे जुड़े किस्से आज भी रोमांच से भर देते हैं, आज ऐसे ही कुछ किस्से आपको बताएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/f3be0bb2929f4b0662a062f2850fb773fa9b8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमरीश पुरी का साल 2005 में मुंबई में निधन हो गया था. लेकिन उनसे जुड़े किस्से आज भी रोमांच से भर देते हैं, आज ऐसे ही कुछ किस्से आपको बताएंगे.
3/7
![अमरीश पुरी ने चालीस साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली थी. उनका सख्त लुक और भारी डील डौल उनके अलग अंदाज को बयां करता था. सरकारी नौकरी छोड़कर आए सिनेमा करने वाले अमरीश पुरी का जन्म पंजाब के नवांशहर में साल 1932 में हुआ था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/ec99b80ad4c7f8dd6038f236ebb5e14b2b7ed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमरीश पुरी ने चालीस साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली थी. उनका सख्त लुक और भारी डील डौल उनके अलग अंदाज को बयां करता था. सरकारी नौकरी छोड़कर आए सिनेमा करने वाले अमरीश पुरी का जन्म पंजाब के नवांशहर में साल 1932 में हुआ था.
4/7
![बॉलीवुड में काम करना अमरीश पुरी को खूब रास आया. मजबूत कद-काठी और भारी, रौबदार आवाज उन्हें दूसरों से अलग बनाती थी. बड़े पर्दे पर विलेन के तौर पर उनकी एंट्री हर किसी को रोमांच से भर देती थी. खास बात तो ये कि आमतौर पर लोग रियल लाइफ में भी उनसे थोड़ी दूरी बनाकर रखते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/3d56cb9b0ade866640162ed92b00591888114.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड में काम करना अमरीश पुरी को खूब रास आया. मजबूत कद-काठी और भारी, रौबदार आवाज उन्हें दूसरों से अलग बनाती थी. बड़े पर्दे पर विलेन के तौर पर उनकी एंट्री हर किसी को रोमांच से भर देती थी. खास बात तो ये कि आमतौर पर लोग रियल लाइफ में भी उनसे थोड़ी दूरी बनाकर रखते थे.
5/7
![एकबार गुस्से में बिफरे अमरीश पुरी ने सुपरस्टार गोविंदा को थप्पड़ रसीद कर दिया था. दरअसल गोविंदा स्टार बन चुके थे और अकसर शूटिंग के लिए देरी से आने लगे थे. वक्त के पाबंद अमरीश पुरी को ये बात रास नहीं आती थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/f2c77ca5400efc23641c778e3831f57a4d281.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एकबार गुस्से में बिफरे अमरीश पुरी ने सुपरस्टार गोविंदा को थप्पड़ रसीद कर दिया था. दरअसल गोविंदा स्टार बन चुके थे और अकसर शूटिंग के लिए देरी से आने लगे थे. वक्त के पाबंद अमरीश पुरी को ये बात रास नहीं आती थी.
6/7
![ऐसी ही एक शूटिंग के दौरान सुबह 9 बजे सेट पर शूट शुरू होना था. हर कोई सेट पर मौजूद था लेकिन अपनी आदत से मजबूर गोविंदा काफी देर से सेट पर पहुंचे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इससे गुस्से में लाल अमरीश पुरी ने गोविंदा को जमकर डांटा था और एक थप्पड़ भी लगा दिया था. इस घटना के बाद से दोनों एक्टर्स के बीच दरार आ गई थी और दोनों ने फिर कभी एकसाथ किसी फिल्म में काम नहीं किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/5b765976e14cb8034a64e33578b58a6fa97c3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसी ही एक शूटिंग के दौरान सुबह 9 बजे सेट पर शूट शुरू होना था. हर कोई सेट पर मौजूद था लेकिन अपनी आदत से मजबूर गोविंदा काफी देर से सेट पर पहुंचे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इससे गुस्से में लाल अमरीश पुरी ने गोविंदा को जमकर डांटा था और एक थप्पड़ भी लगा दिया था. इस घटना के बाद से दोनों एक्टर्स के बीच दरार आ गई थी और दोनों ने फिर कभी एकसाथ किसी फिल्म में काम नहीं किया.
7/7
![वहीं ऐसा ही कुछ हुआ था आमिर खान के साथ. एक फिल्म में आमिर खान बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे थे और सेट पर उन्होंने अमरीश पुरी को टोक दिया था. जिसके बाद गुस्से में आए अमरीश पुरी ने उन्हें जमकर फटकार लगाई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/112199debfea9d0769a6d5748e403b5dc48e9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं ऐसा ही कुछ हुआ था आमिर खान के साथ. एक फिल्म में आमिर खान बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे थे और सेट पर उन्होंने अमरीश पुरी को टोक दिया था. जिसके बाद गुस्से में आए अमरीश पुरी ने उन्हें जमकर फटकार लगाई थी.
Published at : 20 Jun 2023 08:15 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion