Amrita Arora Pics: पति और बच्चों के साथ आउटिंग पर निकलीं अमृता अरोड़ा, ओवर साइज शर्ट में लगीं स्टाइलिश
बॉलीवुड में अरोड़ा सिस्टर्स के यूं तो खूब चर्चे हैं. करीना कपूर और करिश्मा कपूर संग मलाइका और अमृता की दोस्ती की झलकें भी अक्सर देखने मिलती हैं. सभी एक्ट्रेसेस की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में भी लगभग सभी जानते हैं. मगर, अमृता अरोड़ा की पर्सनल लाइफ की झलकियां कम ही देखने मिलती हैं. हाल ही में उनकी फैमिली की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) को बीती रात उनके परिवार के साथ देखा गया. वह अपने पति और बच्चों के साथ मुंबई के बांद्रा में स्पॉट हुईं.
जैसा कि सभी जानते अमृता अरोड़ा का फ्रेंड सर्कल जितना लाइमलाइट में रहता है, उसका उल्टा उन्हें अपनी फैमिली के साथ कम ही देखा जाता है.
ऐसे में पति और बच्चों के साथ आउटिंग पर निकलीं एक्ट्रेस की कुछ झलकें पैपराजी ने कैमरे में कैद करने में देरी नहीं की.
इस दौरान जहां उनके पति शकील लद्दाख (Shakeel Ladak) ब्लैक टीशर्ट ट्राउजर पहने कैजुअल लुक में दिखे, वहीं अमृता लाइट ग्रीन कलर की ओवर साइज लॉन्ग शर्ट में स्टाइलिश नजर आईं. उन्होंने अपने लुक को ब्लैक स्टिलेटोस के साथ पूरा किया था.
कपल के दोनों बेटे रेयान और अजान लद्दाख भी कैजुअल लुक में दिखे. बताते चलें कि, अमृता और शकील ने 4 मार्च 2009 को क्रिस्चियन और मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी की थी. इन्हें लाइमलाइट में कम भले ही देखा जाता है लेकिन कपल 13 सालों से एक दूसरे के साथ हैं.
अमृता के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर का आगाज साल 2002 में आई फिल्म 'कितने दूर कितने पास' से की थी. वह कुछ ही फिल्मों में नजर आईं हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -