1.5 लाख में वेडिंग आउटफिट्स, वेन्यू, ट्रैवल सब कुछ.. ग्रैंड वेडिंग छोड़ Amrita Rao ने आरजे अनमोल संग की थी बेहद सिंपल शादी
विवाह एक्ट्रेस अमृता राव अपने पति संग हाल ही में कपल ऑफ थिंग्स के एनिवर्सरी स्पेशल एपिसोड में नजर आई थीं. इस दौरान उन्होंने अपनी शादी को लेकर कईं खुलासे किए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमृता राव ने बताया कि उन्होंने आरजे अनमोल से इस्कॉन मंदिर में गुपचुप शादी की थी.
अमृता राव ने इस दौरान अपने शादी के खर्च का खुलासा भी किया.
एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी शादी में महज 1.5 लाख रुपये का खर्चा आया था.
शादी पर खर्च हुए 1.5 लाख रुपयों में अमृता राव और अनमोल के वेडिंग आउटफिट्स, वेन्यू, ट्रैवल और बाकी के दूसरे खर्चे भी शामिल थे.
अमृता ने खुलासा किया कि वह और अनमोल अपने स्पेशल डे पर डिजाइनर कपड़ों की बजाय ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहनना चाहते थे. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने अपनी शादी के लिए महज 3000 की ट्रेडीशनल ड्रेस खरीदी थी और शादी के वैन्यू को 11 हजार में तय किया था.
अमृता ने ये भी बताया कि उनकी शादी में बस करीबी फैमिली मेंबर्स और कुछ फ्रेंड्स ही मौजूद थे.' इसके साथ आरजे अनमोल ने कहा कि, 'हम अपनी शादी को बहुत ही शांत रखना चाहते थे, और ये चीज लोगों के बजट को सेलेक्ट करने में मदद करेगी. इस चीज से लोग कम खर्च में बेहतरीन शादी कर सकते हैं.'
अमृता राव और आरजे अनमोल हैप्पी मैरिड कपल हैं. इस जोड़ी का एक प्यारा सा बेटा भी है.
अमृता राव के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. उन्होंने अपने करियर में 'मैं हूं ना (Main Hoon Na)', 'इश्क विश्क (Ishq Vishk)', 'जॉली एलएलबी (Jolly LLB)' और 'विवाह (Vivah)' जैसी शानदार फिल्में दी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -