अमिताभ बच्चन और सनी देओल जैसे सितारों के साथ सुपरहिट फिल्में देने वाली ये एक्ट्रेस बनी छोटे पर्दे की विलेन, पहचाना क्या?
इस समय टॉप की एक्ट्रेसेस में सारा अली खान का नाम भी शुमार है. सारा अच्छी एक्ट्रेस हैं लेकिन उनमें ये गुण उनकी मां अमृता सिंह से आए हैं. अमृता सिंह भी 80 और 90 के दशक की बेहतरीन अभिनेत्री हुआ करती थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमृता सिंह इस साल अपना 66वां बर्थडे मना रही हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी उनकी खूबसूरती बरकरार है. अमृता सिंह ने बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन, सनी देओल और अनिल कपूर जैसे बेहतरीन अभिनेता के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया है.
9 फरवरी 1958 को अमृता सिंह का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था. इनकी मां रुकसाना सुल्ताना एक मुस्लिम थीं जबकि इनके पिता आर्मी ऑफिसर शिविंदर सिंह विर्क थे. अमृता सिंह दिल्ली की रहने वाली हैं और कम उम्र से उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था.
अमृता सिंह ने साल 1983 में आई फिल्म बेताब से बॉलीवुड डेब्यू किया. इसमें उनके अपोजिट सनी देओल थे और ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इसके बाद अमृता ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म मर्द (1985) और ये भी सुपरहिट रही.
अमृता सिंह ने अनिल कपूर के साथ चमेली की शादी, संजय दत्त के साथ नाम और शाहरुख खान के साथ राजू बन गया जेंटलमैन जैसी फिल्में की हैं. अमृता सिंह ने दिल आशिया है, आईना, सूर्यवंशी, टू स्टेट जैसी फिल्में भी कीं.
साल 2005 में अमृता सिंह को एकता कपूर के डेली सोप सीरियल 'काव्यांजलि' मिला. इसमें वो लीड एक्टर की मां के रोल में नजर आईं और उनका वो किरदार विलेन का था. ये शो काफी पॉपुलर हुआ था.
अमृता सिंह ने देवों के देव महादेव, अनबर्न जैसे टीवी शोज में भी नजर आईं लेकिन इनका सबसे पॉपुलर शो 'काव्यांजलि' ही रहा. हालांकि टीवी शोज के दौरान भी अमृता फिल्मों में काम करती रहीं.
साल 1991 में 32 साल की उम्र में अमृता ने 21 साल के सैफ अली खान के साथ शादी के बाद खूब सुर्खियों में आईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ के घरवालों उनकी एजगैप को लेकर शादी के खिलाफ थे लेकिन अमृता-सैफ के प्यार के आगे सभी को झुकना पड़ा.
1995 में सारा अली खान और 2001 में इब्राहिम अली खान के जन्म ने अमृता-सैफ के रिश्ते को और मजबूत कर दिया. लेकिन अचानक साल 2004 में उनके तलाक की खबरें आईं. इसके बाद सैफ ने करीना से शादी कर ली लेकिन अमृता आज भी अकेले जीवन बिता रही हैं.
सारा के जन्म के बाद अमृता ने फिल्मों से एक लंबा ब्रेक लिया लेकिन कुछ समय बाद टीवी शोज और फिल्मों में एक बार फिर अमृता सिंह ने वापसी की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -