Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सालों से नहीं की कोई फिल्म, ना ही कोई शो करतीं.... फिर कैसे चल रहा है सैफ की Ex वाइफ Amrita Singh के घर का खर्चा
अमृता सिंह ने बेताब फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म हिट रही थी और एक्ट्रेस रातों-रात स्टार बन गई थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमृता ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया हालांकि शादी और फिर तलाक के बाद वे बेहद कम ही फिल्मों में नजर आईं. बिना फिल्में किए भी अमृता आलीशान जिंदगी जी रही हैं.
दरअसल अमृता सिंह की मां रुक्साना सुल्तान थी. उन्होंने पंजाबी हिंदू शिविंदर सिंह विर्क से शादी की थी. इस जोड़ी के तीन बच्चे थे एक बेटा और दो बेटी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमृता सिंह की मां काफी रईस खानदान से ताल्लुक रखती थी. वहीं अमृता की मां रुकसाना पॉलिटिक्स में भी रही थीं. संजय गांधी के टाइम में वे काफी सुर्खियों में रही थीं.
अमृता सिंह ने अपने करियर के पीक पर 12 साल छोटे सैफ अली खान से 1981 में शादी की थी. हालांकि इनकी शादी ज्यादा टिक नहीं पाई और 2004 में इनका तलाक हो गया था. सैफ ने अमृता सिंह को तलाक के बाद बतौर एलिमिनी 5 करोड़ रुपये दिए थे.
सैफ ने अमृता सिंह को तलाक के बाद अपना एक बंगला भी दिया था.इस बंगले में एक्ट्रेस अपने बच्चों सारा और इब्राहिम के साथ रहती हैं. इसकी कीमत करोड़ों में है.
वहीं सैफ और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान भी अब फेमस एक्ट्रेस बन चुकी हैं. सारा ने कई फिल्मों में काम किया है और उनकी कई मूवी हिट भी रही हैं. सारा अपनी एक फिल्म से 2 से 3 करोड़ रुपये बतौर फीस वसूलती हैं.
वहीं सैफ और अमृता के बेटे इब्राहिम अली खान भी फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं. वे कई फेमस ब्रांड का भी विज्ञापन करते हैं और अच्छी कमाई भी कर लेते हैं. ऐसे में सारा और इब्राहिम घर का खर्चा उठा रहे हैं.
अमृता सिंह ने अपनी लाडली बेटी सारा के लिए करोड़ों की कीमत का एक ऑफिस भी मुंबई में खरीदा था.
बता दें कि अमृता सिंह के मामा का देहरादून में काफी आलीशान घर था. अमृता के मामा इसे बेचना चाहते थे लेकिन अमृता ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया. जिसके बाद एक्ट्रेस के मामा उनसे खफा हो गए थे उन्होंने अपने मरने से पहले अपने बंगले को केयरटेकर को सौंप दिया था और उसने इसे अपने नाम कर लिया. हालांकि बाद में अमृता सिंह ने अपनी मौसी के साथ मिलकर अपनी प्रॉपर्टी के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी थी और इसमें जीत भी हासिल की थी. ऐसे में अमृता सिंह देहरादून में 50 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन भी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमृता सिंह की नेटवर्थ 15 मिलियन डॉलर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -