Cannes 2021: एमी जैक्सन ने बरगंडी बॉलगाउन में दिखाया अपना Princess Look, कॉन्स के रेड कार्पेट बिखेरा अपना जलवा
ब्रिटिश मूल की भारतीय एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने कॉन्स फिल फिल्म फेस्टिवल 2021 के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा है. इस बार भारतीय फिल्म एक्ट्रेस कॉन्स से नदारद हैं, लेकिन एमी जैक्सन अपने ग्लैमरस लुक से फैंस का दिल जीत रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App74वें कॉन्स फिल्म फेस्टिवल के लिए एमी जैक्सन ने बरगंडी बॉलगाउन को चुना है, जोकि उन्हें एक क्वीन का लुक दे रहा है.
एमी जैक्सन ने कोचर गाउन पहना है, जिस पर माइक्रो रफल है, जोकि हर जगह फैला हुआ है.
एमी के इस गाउन की एक फ्लोविंग ट्रेल है, एक बड़ी फ्लोंसी स्कर्ट और ऑफ शॉल्डर स्टाइल कोरसेट उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है.
एमी ने 'ए फेलेसेजेम टोर्टेनेटे'(द स्टोरी ऑफ माई वाइफ) के कॉन्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर के दौरान रेड कार्पेट के लिए इस आउटफिट को चुना.
एमी ने अपने शानदार रेड कार्पेट लुक को पूरा करने के लिए ब्लडी रंग के नेलपैंट्स किए. उन्होंने लिपस्टिक, एक हैवी कोंटूर और नाट आईलाइनर भी इसी कलर का लगाया हुआ था.
मी ने मांग निकाली हुई है और एक पोनीटेल भी किया हुआ है और चोपार्ड की शाइनिंग ज्वैलरी को पहना हुआ है.
एमी ने अपने कानों में हीरे के स्टड पहने हुए और इसकी मैचिंग का एक हीरे का हार पहना हुआ था.
एमी ने कान्स के रेड कार्पेट लुक को पूरा करने के लिए अपनी उंगलियों में कई हीरे की अंगूठी भी पहने हुए थी.
एमी ने फ्रेंच रिवेरा से अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वीडियो पोस्ट किए. इसमें उनका बेटा एंड्रियास जैक्स पानायियोटौ उनकी ड्रेस के साथ साथ खेलते हुए देखा गया.
एमी ने रेड कार्पेट पर आने से पहले खुद को तैयार होने की कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए. एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि तीन लोग एमी के नाखून, बाल और मेकअप पर काम कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -