एक्सप्लोरर
करोड़ों के आउटफिट्स, एक्सपेंसिव घड़ियां और पर्स , नीता अंबानी से भी महंगे हैं उनकी होने वाली बहू राधिका के शौक
Radhika Merchant: अनंत और राधिका के प्रीवेडिंग फंक्शन इस महीने की शुरुआत में गुजरात के जामनगर में हुए थे. इस दौरान अंबानी फैमिली की होने वाली बहू राधिका ने अपने लुक से काफी सुर्खियां बटोरी थी.

अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हनिया राधिका मर्चेंट अपनी खूबसूरती और स्टाइल स्टेटमेंट में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात देती हैं. वे रियल में फैशनिस्टा हैं. हाल ही में अपने प्रीवेंडिंग फंक्शन के दौरान राधिका मर्चेंट एक्सपेंसिव आफटफिट्स और एक्सेसरीज में कहर ढाती दिखी थीं.
1/9

अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हन राधिका ने अपने प्री वेडिंग फंक्शन में करोड़ों के आउटफिट्स पहने थे. इस दौरान राधिका ने करोड़ों की ज्वैलरी से लेकर लाखों के पर्स लिए थे. इनकी कीमत जान आपके पैरों तले की जमीन खिसक जाएगी.
2/9

चलिए यहां जानते हैं राधिका मर्चेंट ने अपने प्री वेडिंग के दौरान कितने महंगे आउटफिट्स और एक्सेसरीज पहनी थी.
3/9

नीता अंबानी की होने वाली बहू राधिका को महंगी घडियों का बहुत शौक हैं. अपने प्री वेडिंग फंक्शन के जंगल थीम के दौरान राधिका ने करोड़ों की घड़ी पहनी थी. व्हाइट स्ट्रैप वाली वॉच एक लग्जरी ब्रांड की थी. राधिका की इस घड़ी की कीमत एक करोड़ 85 लाख बताई गई है.
4/9

राधिका ने इस दौरान एक मिनी बैग भी कैरी किया था. ये कोई बैग मामूली बैग नहीं था. लग्जरी ब्रैंड हैरिस पेरिस के इस बैग की कीमत 72.82 लाख आंकी गई है. इतने में तो एक महंगी गाड़ी खरीदी जा सकती है.
5/9

वहीं जंगल सफारी के दौरान राधिका ने ब्लू कलर की लेपर्ड प्रिंट की डोल्चे एंड गब्बानी की ड्रेस पहनी थी. कस्टम मेड इस ड्रेस की कीमत भी लाखों में बताई जा रही है.
6/9

राधिका अपनी कॉकटेल नाइट के दौरान मल्टी कलर की फ्रिंज ड्रेस में काफी ग्लैमरस लग रही थीं. उनकी इस आउटफिट की कीमत 1.1 लाख रुपए थी. राधिका मर्चेंट की ड्रेस के अलावा उनकी हील्स और गॉगल ने भी सभी का ध्यान खींचा. ग्रीन सैटिन पॉइंटेड टो और क्रिस्टस फ्रंट स्ट्रैप वाली राधिका की ये हील्स बेहद खूबसूरत हैं. इनकी कीमत एक लाख 52 हजार रुपए बताई जा रहा है. लाखों की ड्रेस और हील्स के साथ राधिका ने जो गॉगल पहना था उसकी कीमत भी हैरान करने वाली है. पिंक एंड गोल्डन कॉम्बिनेशन वाले इस चश्मे की कीमत 1 लाख 73 हजार रुपए बताई जा रही है
7/9

राधिका ने अपने प्री वेडिंग के पहले दिन एक ऐसा आउटफिट पहना था जैसा एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली ने 2022 मेट गाला में पहना था. इवेंट के लिए, राधिका ने कस्टम-मेड वर्साचे आउटफिट पहना था. ये पिंक कलर की एम्बेलिश्ड ऑफ-शोल्डर ड्रेस थी. इसे राधिका ने ईयररिंग्स के साथ पेयर किया था. अनंत की होने वाली दुल्हनिया इस लुक में काफी ग्लैमरस लग रही थीं. हालांकि इस आउटफिट की कीमत का अभी पता नहीं चल पाया है.
8/9

राधिका मर्चेंट वैसे अक्सर इवेंट में महंगी ड्रेसेस और एक्सेसरीज में ही नजर आती हैं. उनकी हर ड्रेस काफी शानदार होती जिसे वे ग्रेसफुली कैरी भी करती हैं.
9/9

राधिका की ये एक्सपेंसिव चीजें देखकर अब आप समझ ही गए होंगे कि वे अपनी होने वाली सास नीता अंबानी से भी ज्यादा महंगे शौक रखती हैं.
Published at : 13 Mar 2024 01:53 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion