एक्सप्लोरर
करीना कपूर के बच्चों की नैनी का अंबानी फैमिली से क्या है कनेक्शन? शादी में अनंत को गले लगाए आई थीं नजर
Anant- Radhika Wedding: अनंत अंबानी की शादी में करीना कपूर के बच्चों की नैनी भी पहुंची थीं. उन्होंने अनंत संग तस्वीरें भी क्लिक कराई थीं और खुलासा किया था कि आखिर उनका अनंत संग क्या कनेक्शन है?
![Anant- Radhika Wedding: अनंत अंबानी की शादी में करीना कपूर के बच्चों की नैनी भी पहुंची थीं. उन्होंने अनंत संग तस्वीरें भी क्लिक कराई थीं और खुलासा किया था कि आखिर उनका अनंत संग क्या कनेक्शन है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/4b0eeaf83609af9ca91fd5d70a260c6f1721200322250209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी काफी शाही रही और इसमें व्यापार, राजनीतिक और मनोरंजन जगत के दिग्गजों ने भाग लिया. वहीं अंबानी फैमिली ने उन लोगों को भी अनंत-राधिका की शादी में इनवाइट किया था जिनका उनके साथ काफी क्लोज रिश्ता रहा है और रहेगा. इनमें अनंत की नैनी भी शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनंत की फॉर्मर नैनी का करीना कपूर के बच्चों से भी कनेक्शन है.
1/8
![करीना कपूर के बच्चों की नैनी ललिता डिसिल्वा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अनंत को राधिका मर्चेंट के साथ शादी की बधाई दी है. साथ ही अंबानी फैमिली संग अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/5c5aa350231d5edcc318bdc0c34f686fc03ed.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करीना कपूर के बच्चों की नैनी ललिता डिसिल्वा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अनंत को राधिका मर्चेंट के साथ शादी की बधाई दी है. साथ ही अंबानी फैमिली संग अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं.
2/8
![इस तस्वीर में करीना कपूर के बच्चों की नैनी अनंत को गले लगाए नजर आ रही हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर तैमूर और जेह की नैनी का अनंत से क्या कनेक्शन हैं तो बता दें कि वे अनंत की भी नैनी रह चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/6f80a28392ae893c547ff516e5e5fc6c03736.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस तस्वीर में करीना कपूर के बच्चों की नैनी अनंत को गले लगाए नजर आ रही हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर तैमूर और जेह की नैनी का अनंत से क्या कनेक्शन हैं तो बता दें कि वे अनंत की भी नैनी रह चुकी हैं.
3/8
![अनंत और उनके परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए ललिता ने लिखा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/a4e028c3d5e163245eb2d1a148c9146f74d32.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनंत और उनके परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए ललिता ने लिखा, "अनंत बाबा और अंबानी परिवार ने मेरे जीवन में जो खुशी और प्यार लाया है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं. हमने जो सुखद यादें और गर्मजोशी भरे पल साझा किए हैं, मैं उन्हें संजोकर रखती हूं और मैं मैं उनके अटूट प्यार और सम्मान के लिए आभारी हूंय इतने वर्षों के बाद भी, उनकी दयालुता और उदारता मुझे प्रेरित करती है.”
4/8
![ललिता आगे लिखती हैं,” मैं अपनी लाइफ में नीता भाभी और मुकेश सर को पाकर ब्लेस हूं, जो अभी भी मुझे अपने परिवार के हिस्से के रूप में गले लगाते हैं मैं प्रार्थना करती हूं कि अनंत और राधिका को खूब प्यार, खुशी और अच्छा स्वास्थ्य मिले. अंबानी परिवार का प्यार और समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है, और मैं उनके जीवन का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.''](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/fd95c89567fb6acb47e46445b2d0c4fd11468.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ललिता आगे लिखती हैं,” मैं अपनी लाइफ में नीता भाभी और मुकेश सर को पाकर ब्लेस हूं, जो अभी भी मुझे अपने परिवार के हिस्से के रूप में गले लगाते हैं मैं प्रार्थना करती हूं कि अनंत और राधिका को खूब प्यार, खुशी और अच्छा स्वास्थ्य मिले. अंबानी परिवार का प्यार और समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है, और मैं उनके जीवन का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.''
5/8
![ललिता ने डिज़नीलैंड में अनंत के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि नैनी के तौर पर उनका पहला काम अनंत के साथ शुरू हुआ था. उन्होंने लिखा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/d12823f487451d8412e16d52fc8be69caa036.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ललिता ने डिज़नीलैंड में अनंत के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि नैनी के तौर पर उनका पहला काम अनंत के साथ शुरू हुआ था. उन्होंने लिखा, "यह मैं और अनंत अंबानी पेरिस डिज्नी वर्ल्ड में हैं. यहीं से मैंने अपनी बेबी केयर जॉब शुरू की थी. अनंत बचपन में बहुत अच्छे बॉय थे. और आज तक उन्हें परिवार और सोशल ग्रुप में सभी से प्यार करते हैं. आज उनका बड़ा दिन है मैं उन्हें उनके सुखी वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं देती हूं, भगवान इस जोड़े को आशीर्वाद दे.''
6/8
![बता दें कि अनंत की नैनी रह चुकीं ललिता करीना कपूर के बच्चों तैमूर और जेह की भी नैनी हैं. ललिता के इंस्टा फीड में तैमू-जेह और करीना कपूर के साथ भी तस्वीरें हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/e31fcfb7f33f3ae40eb500bef9adc1561fa19.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि अनंत की नैनी रह चुकीं ललिता करीना कपूर के बच्चों तैमूर और जेह की भी नैनी हैं. ललिता के इंस्टा फीड में तैमू-जेह और करीना कपूर के साथ भी तस्वीरें हैं.
7/8
![ललिता को कई बार करीना और सैफ के बच्चों के साथ स्पॉट किया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/961fa92f8122d56b5a6f8f7ffcdaf3dc4857f.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ललिता को कई बार करीना और सैफ के बच्चों के साथ स्पॉट किया गया.
8/8
![फिलहाल ललिता राम चरण और उपासना की बेटी क्लिन कारा की नैनी हैं. उन्होंने राम चरण को अपना बॉस बताते हुए उनके साथ तस्वीरें भी पोस्ट की थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/07da6b8ba83bdfaf4827edcc5d569aa2b8e5a.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिलहाल ललिता राम चरण और उपासना की बेटी क्लिन कारा की नैनी हैं. उन्होंने राम चरण को अपना बॉस बताते हुए उनके साथ तस्वीरें भी पोस्ट की थीं.
Published at : 17 Jul 2024 12:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
ओटीटी
दिल्ली NCR
इंडिया
स्पोर्ट्स
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)