बेटी Raha के साथ इटली रवाना हुए Alia Bhatt और Ranbir Kapoor, अनंत-राधिका की क्रूज पार्टी में होंगे शामिल
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अंबानी परिवार के काफी करीबी हैं. दोनों को सुबह-सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. यह जोड़ा बेटी राहा के साथ इटली के लिए रवाना हो चुका है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान रणबीर कपूर सफेट टी-शर्ट और बेज कलर की पैंट में थे. रणबीर क्लीन शेव लुक में हैंडसम लग रहे थे. वहीं आलिया भट्ट कैजुअल लुक में ही नजर आईं.
राहा ने हमेशा की तरह महफिल लूट ली. ट्रैवेलिंग के लिए राहा कपूर ने व्हाइट कलर के टॉप में थीं और बहुत प्यारी लग रही थीं.
रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी 28-30 मई के इटली से तक यात्रा करके एक लग्जरी क्रूज पर होने वाली है.
यह इवेंट बहुत स्पेशल होने वाला है, क्योंकि इसमें सारे बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स और कई इंटरनेशनल नामी हस्तियां शामिल होंगी.
खबर है कि सभी मेहमान 29 मई को इटली के सिसिली शहर से क्रूज पर ऑनबोर्ड होंगे और यह 1 जून को स्विट्जरलैंड पहुंचेगा.
इस क्रूज पार्टी के लिए दुनियाभर से तकरीबन 300 मेहमानों को बुलाया गया है. पार्टी के लिए स्पेशल Futuristic Cruise थीम रखी गई है.
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट इसी साल जुलाई में शादी के बंधन में बंधेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -