Anant-Radhika की इंगेजमेंट में सारा,जाह्नवी- खुशी से लेकर अनन्या पांडे तक ट्रेडिशनल अवतार में आई नजर, तस्वीरों से नजरें हटाना होगा मुश्किल
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई की पार्टी में सारा अली खान मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से व्हाइट आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसारा अली खान ने अनंत-राधिका की इंगेटमेंट पार्टी में सिल्वर हैवी वर्क वाले आइवरी चिकनकारी शरारा सेट कैरी किया था. सारा ने कस्टम मेड हैंडपर्स के साथ अपना लुक कंपलीट किया था. उन्होंने कैमरे के लिए अपनी मिलियन डॉलर की स्माइल के साथ जमकर पोज भी दिए.
अनंत राधिका की इंगेजमेंट पार्टी में अनन्या पांडे से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था. वे व्हाइट लहंगे में बलां की खूबसूरत लग रही थीं.
अनन्या ने रितिका मीरचंदानी के कलेक्शन से लंहगा कैरी किया था. उन्होने मांग टीका के साथ अपने लुक को इनहैंस किया था.
अनन्या ने स्वीटहार्ट डीप प्लजनिंग नेकलाइन और थ्री फोर्थ स्लीव्स के ब्लाउज के साथ खुद को खूबसूरत दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.
फंक्शन में सलमान खान अपनी भांजी अलिजेह अग्निहोत्री के साथ पहुंचे थे. अलिजेह ने भी व्हाइट कलर का लंहगा पहना था. मिनमम मेकअप और नो ज्वैलरी लुक के साथ अलिजेह भी काफी खूबसूरत लग रही थीं. अलिजेह सलमान खान की बहन अलवीरा की बेटी हैं.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के सगाई समारोह में कपूर बहनों ने भी ध्यान खींचा. खुशी और जाह्नवी इस दौरान लहंगे में काफी ग्लैमरस लग रही थीं.
जाह्नवी कपूर हैवी सिल्वर एम्ब्रॉइडरी के साथ मिंट ग्रीन लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. ‘मिली’ एक्ट्रेस ने स्टेटमेंट ईयररिंग्स और रिंग्स, वेवी हेयर और पिंक मेकअप के साथ अपने लुक को कंपलीट किया था.
खुशी कपूर, जो ‘द आर्चीज’ के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत करने जा रही हैं उन्होंने इंगेजमेंट नाइट के लिए व्हाइट लहंगा चुना था. उन्होंने मैचिंग चोकर सेट, डेवी मेकअप, स्लीक बन और स्टेटमेंट हैंडबैग के साथ अपने लुक को कंपलीट किया था.
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ब्लैक लुक में डैपर लग रहे थे. उन्होने अपनी मां गौरी खान के साथ जमकर तस्वीरें क्लिक कराईं.
ऐश्वर्या राय अपनी लाडली बेटी आराध्या बच्चन के साथ पहुंची थी. इस दौरान आराध्या भी ट्रेडिशनल अनारकली सूट में नजर आईं.
आराध्या ने हाथीदांत रंग की कढ़ाई वाले अनारकली पर एक शीर दुपट्टा कैरी किया था. इस आउटफिट के साथ जूती पेयर कर उन्होंने अपने लुक को कंपलीट किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -