एक्सप्लोरर
Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत -राधिका का रिश्ता कब चढ़ना शुरू हुआ था परवान, जानें कपल के रिलेशनशिप की टाइमलाइन
Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत और राधिका की शादी साल की सबसे बड़ी वेडिंग होने वाली है. कपल के प्री वेडिंग फंक्शन पर भी सभी की निगाहे टिकी हुई हैं जिसमें देश-विदेश की कईं हस्तियां शिरकत कर रही हैं.
![Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत और राधिका की शादी साल की सबसे बड़ी वेडिंग होने वाली है. कपल के प्री वेडिंग फंक्शन पर भी सभी की निगाहे टिकी हुई हैं जिसमें देश-विदेश की कईं हस्तियां शिरकत कर रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/01/d35d6c3d168ae48802bfe8cf3e9608451709280700753209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारत के सबसे बड़े बिजनेमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई, 2024 को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट से शादी करेंगे. शादी से पहले कपल के 1 से 3 मार्च तक जामनगर में प्री वेडिंग सेलिब्रेशन का आगाज हो चुका है. बिजनेस, टेक, सेलिब्रिटी और बॉलीवुड की हस्तियां इस जश्न का हिस्सा बनने पहुंची हैं. तो, आइए यहां अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के रिश्ते की टाइमलाइन पर एक नजर डालते हैं.
1/8
![राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ वीरेन मर्चेंट और उनकी पत्नी शैला मर्चेंट की छोटी बेटी हैं. 2022 में अनंत अंबानी के साथ अपने रोका के समय अंबानी परिवार द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक सगाई करने से पहले यह जोड़ा एक-दूसरे को कुछ सालों से जानता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/01/25825c3339cd064905c3d0068b1519b4990c0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ वीरेन मर्चेंट और उनकी पत्नी शैला मर्चेंट की छोटी बेटी हैं. 2022 में अनंत अंबानी के साथ अपने रोका के समय अंबानी परिवार द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक सगाई करने से पहले यह जोड़ा एक-दूसरे को कुछ सालों से जानता था.
2/8
![अनंत अंबानी के साथ राधिका की तस्वीरें पहली बार 2018 में ऑनलाइन सामने आई थी जिससे उनके रिलेशनशिप में होने की अटकले शुरू हो गई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/01/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b996ab.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनंत अंबानी के साथ राधिका की तस्वीरें पहली बार 2018 में ऑनलाइन सामने आई थी जिससे उनके रिलेशनशिप में होने की अटकले शुरू हो गई थीं.
3/8
![दिसंबर 2018 से मार्च 2019 तक, राधिका को अनंत के बड़े भाई-बहनों आकाश अंबानी और ईशा अंबानी की शादियों में शामिल होते देखा गया था. राधिका को पारिवारिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेते देखा गया, जिससे पता चलता है कि वह इस समय अंबानी फैमिली के बेहद क्लोज हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/01/18e2999891374a475d0687ca9f989d83913e2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिसंबर 2018 से मार्च 2019 तक, राधिका को अनंत के बड़े भाई-बहनों आकाश अंबानी और ईशा अंबानी की शादियों में शामिल होते देखा गया था. राधिका को पारिवारिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेते देखा गया, जिससे पता चलता है कि वह इस समय अंबानी फैमिली के बेहद क्लोज हैं.
4/8
![अनंत और राधिका की रोका सेरेमनी 2022 में आयोजित की गई थी. ये उनके परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में आयोजित हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/01/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9cd73f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनंत और राधिका की रोका सेरेमनी 2022 में आयोजित की गई थी. ये उनके परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में आयोजित हुई थी.
5/8
![जनवरी 2023 में उनका एक ग्रैंड सगाई समारोह हुआ था, जिसे 'गोल धना' समारोह भी कहा जाता है. इस फंक्शन में नीता अंबानी ने अपने मुंबई स्थित घर एंटीलिया के प्रवेश द्वार पर मंत्रोच्चार और शंख ध्वनि के बीच राधिका की आरती की थी. इसके बाद राधिका ने झुककर अपने होने वाले ससुराल वालों को नमस्ते किया, जिन्होंने बदले में उसे गले लगा लिया था. 'गोल धना' का शाब्दिक अर्थ गुड़ और धनिया के बीज है, जो दोस्तों और परिवार में डिस्ट्रिब्यूट किया जाता है और इस प्रकार ये एक जोड़े की सगाई का प्रतीक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/01/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef0710a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जनवरी 2023 में उनका एक ग्रैंड सगाई समारोह हुआ था, जिसे 'गोल धना' समारोह भी कहा जाता है. इस फंक्शन में नीता अंबानी ने अपने मुंबई स्थित घर एंटीलिया के प्रवेश द्वार पर मंत्रोच्चार और शंख ध्वनि के बीच राधिका की आरती की थी. इसके बाद राधिका ने झुककर अपने होने वाले ससुराल वालों को नमस्ते किया, जिन्होंने बदले में उसे गले लगा लिया था. 'गोल धना' का शाब्दिक अर्थ गुड़ और धनिया के बीज है, जो दोस्तों और परिवार में डिस्ट्रिब्यूट किया जाता है और इस प्रकार ये एक जोड़े की सगाई का प्रतीक है.
6/8
![अपने रोका और इंगेजमेंट के बाद से, राधिका को अक्सर अंबानी फैमिली के साथ देश भर के कई मंदिरों में जाते हुए देखा गया. अप्रैल 2023 में, अनंत और राधिका एक साथ मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) के उद्घाटन समारोह में नजर आए थे. हाल ही में, राधिका को अयोध्या के राम मंदिर के अभिषेक समारोह में अंबानी परिवार के साथ देखा गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/01/032b2cc936860b03048302d991c3498f9b82e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपने रोका और इंगेजमेंट के बाद से, राधिका को अक्सर अंबानी फैमिली के साथ देश भर के कई मंदिरों में जाते हुए देखा गया. अप्रैल 2023 में, अनंत और राधिका एक साथ मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) के उद्घाटन समारोह में नजर आए थे. हाल ही में, राधिका को अयोध्या के राम मंदिर के अभिषेक समारोह में अंबानी परिवार के साथ देखा गया था.
7/8
![जामनगर में 16 जनवरी को उनके 'लगन लखवानु' फंक्शन के बाद अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन 1 से 3 मार्च, 2024 तक होंगे. इस ग्रैंड इवेंट में इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना भी परफॉर्म करेंगी. वहीं बिल गेट्स और मार्क जुकरबर्ग जैसे बिजनेस और तकनीकी दिग्गजों सहित बॉलीवुड और कईं हस्तियां इस पार्टी शामिल होने जामनगर पहुंच रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/01/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e56601c6de.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जामनगर में 16 जनवरी को उनके 'लगन लखवानु' फंक्शन के बाद अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन 1 से 3 मार्च, 2024 तक होंगे. इस ग्रैंड इवेंट में इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना भी परफॉर्म करेंगी. वहीं बिल गेट्स और मार्क जुकरबर्ग जैसे बिजनेस और तकनीकी दिग्गजों सहित बॉलीवुड और कईं हस्तियां इस पार्टी शामिल होने जामनगर पहुंच रही है.
8/8
![वहीं इसी साल जुलाई में अनंंत और राधिका सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/01/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf15f1c1a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं इसी साल जुलाई में अनंंत और राधिका सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगें.
Published at : 01 Mar 2024 01:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)