एक्सप्लोरर
Anant-Radhika Pre Wedding: अंबानी फैमिली की लेडीज ने अपने रॉयल लुक से लूटी महफिल, बॉलीवुड हसीनाओं पर पड़ीं भारी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन अब खत्म हो गए हैं. इस शानदार जश्न की तमाम वीडियो और तस्वीरें इंटनेट पर छाई हुई हैं. जिनमें अंबानी फैमिली की लेडीज का रॉयल अंदाज दिख रहा है.
![अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन अब खत्म हो गए हैं. इस शानदार जश्न की तमाम वीडियो और तस्वीरें इंटनेट पर छाई हुई हैं. जिनमें अंबानी फैमिली की लेडीज का रॉयल अंदाज दिख रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/04/5cbd99a116e1757fa15fa0d26cba1fa41709527707671209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन खूब सुर्खियो में रहे. कपल की खुशियों में शामिल होने के लिए मनोरंजन, खेल, फैशन और व्यापार जगत से कई दिग्गज पहुंचे थे. तीन दिनों तक चला ये जश्न गुजरात के जामनगर में आयोजित किया गया और इसकी हर झलक काफी शाही थी.इवेंट के आखिरी दिन ‘हस्ताक्षर सेरेमनी’ होस्ट की गई थी. इस दौरान अंबानी फैमिली की सभी लेडिज लुक में बॉलीवुड हसीनाओं पर भी भारी पड़ीं.
1/8
![होने वाले दूल्हे मियां अनंत अंबानी की मां नीता अंबानी बेटे के प्री वेडिंग फंक्शन में अपने रॉयल लुक से छाई रहीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/04/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975bf5065.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
होने वाले दूल्हे मियां अनंत अंबानी की मां नीता अंबानी बेटे के प्री वेडिंग फंक्शन में अपने रॉयल लुक से छाई रहीं.
2/8
![प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के आखिरी दिन हस्ताक्षर सेरेमनी पर नीता अंबानी ने मैचिंग ब्लाउज के साथ क्रीम और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी जिस पर जरी की एम्ब्राइडरी की गई थी.स्कैलप्ड बॉर्डर ने इस साड़ी को और खूबसूरत बना दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/04/18e2999891374a475d0687ca9f989d832fd1c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के आखिरी दिन हस्ताक्षर सेरेमनी पर नीता अंबानी ने मैचिंग ब्लाउज के साथ क्रीम और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी जिस पर जरी की एम्ब्राइडरी की गई थी.स्कैलप्ड बॉर्डर ने इस साड़ी को और खूबसूरत बना दिया था.
3/8
![नीता अंबानी ने क्रीम एंड गोल्डन साड़ी के साथ डायमंड एंड एमराल्ड नेकलेस पहना था और मैचिंग ईयरिंग्स भी पहने थे. उन्होने अपने बालों का जूड़ा बनाया था और बिंदी भी लगाई थी. इस लुक में नीता काफी खूबसूरत दिख रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/04/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf15a8835.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीता अंबानी ने क्रीम एंड गोल्डन साड़ी के साथ डायमंड एंड एमराल्ड नेकलेस पहना था और मैचिंग ईयरिंग्स भी पहने थे. उन्होने अपने बालों का जूड़ा बनाया था और बिंदी भी लगाई थी. इस लुक में नीता काफी खूबसूरत दिख रही थीं.
4/8
![होने वाले दूल्हे मियां की बहन ईशा अंबानी भी कुछ कम नहीं लग रही थीं. ईशा ने भाई के स्पेशल डे पर डीप नेक वाले मैचिंग ब्लाउज के साथ सिल्वर कलर का हैवी एम्बेलिश्ड लहंगा पहना था. ईशा ने अपने दुपट्टे को कंधों पर केप स्टाइल में लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/04/b89c4cc90e26a826ef04a7adfea8c40d5f4ab.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
होने वाले दूल्हे मियां की बहन ईशा अंबानी भी कुछ कम नहीं लग रही थीं. ईशा ने भाई के स्पेशल डे पर डीप नेक वाले मैचिंग ब्लाउज के साथ सिल्वर कलर का हैवी एम्बेलिश्ड लहंगा पहना था. ईशा ने अपने दुपट्टे को कंधों पर केप स्टाइल में लिया था.
5/8
![ईशा अंबानी ने डायमंड और एमराल्ड के नेकलेस के साथ मैचिंग ईयरिंग्स और मांग टीका भी लगाया हुआ था. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा था और मिनिमल मेकअप से अपना लुक कंप्लीट किया था. ईशा इस लुक में बेहद क्लासी लग रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/04/3ff382cb4caa8efd434d86091a3693566664e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ईशा अंबानी ने डायमंड और एमराल्ड के नेकलेस के साथ मैचिंग ईयरिंग्स और मांग टीका भी लगाया हुआ था. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा था और मिनिमल मेकअप से अपना लुक कंप्लीट किया था. ईशा इस लुक में बेहद क्लासी लग रही थीं.
6/8
![होने वाले दूल्हे अनंत की भाभी और आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका महेता भी अपने लुक से काफी सुर्खियों में रही. इवेंट के आखिरी दिन अंबानी फैमिली की बड़ी बहू श्लोका ने मैचिंग दुपट्टे के साथ हैवी एम्बेलिश्ड मल्टीकलर का लहंगा पहना था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/04/30e62fddc14c05988b44e7c02788e187f415b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
होने वाले दूल्हे अनंत की भाभी और आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका महेता भी अपने लुक से काफी सुर्खियों में रही. इवेंट के आखिरी दिन अंबानी फैमिली की बड़ी बहू श्लोका ने मैचिंग दुपट्टे के साथ हैवी एम्बेलिश्ड मल्टीकलर का लहंगा पहना था.
7/8
![श्लोका ने इस दौरान काफी हैवी डायमंड ज्वेलरी पहनी हुई थी जो उनके लुक को काफी खास बना रही थी. श्लोका ने मिनिमल मेकअप किया था और जूड़े के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/04/ae566253288191ce5d879e51dae1d8c3ea75c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्लोका ने इस दौरान काफी हैवी डायमंड ज्वेलरी पहनी हुई थी जो उनके लुक को काफी खास बना रही थी. श्लोका ने मिनिमल मेकअप किया था और जूड़े के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था.
8/8
![अनंत की होने वाली दुल्हनिया राधिका मर्चेंट तो अपने लुक से पूरी महिफल लूटती हुई नजर आईं. राधिका ने पेस्टल कलर का हैवी एम्बेलिश्ड लहंगा पहना था और सिर पर दुप्पट्टा लिया हुआ था. राधिका ने डायमंड ज्वैलरी, बिंदी और लाइट मेकअप से अपना लुक कंप्लीट किया था. राधिका बला की खूबसूरत लग रही थीं और लुक के मामले में वे बॉलीवुड हसीनाओं को फेल करती हुई नजर आ रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/04/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd95dd5e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनंत की होने वाली दुल्हनिया राधिका मर्चेंट तो अपने लुक से पूरी महिफल लूटती हुई नजर आईं. राधिका ने पेस्टल कलर का हैवी एम्बेलिश्ड लहंगा पहना था और सिर पर दुप्पट्टा लिया हुआ था. राधिका ने डायमंड ज्वैलरी, बिंदी और लाइट मेकअप से अपना लुक कंप्लीट किया था. राधिका बला की खूबसूरत लग रही थीं और लुक के मामले में वे बॉलीवुड हसीनाओं को फेल करती हुई नजर आ रही थीं.
Published at : 04 Mar 2024 10:46 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)