Anant Ambani Pre Wedding: अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग बैश में सारा अली खान ने की जमकर मस्ती, क्रूज से शेयर की अनदेखी तस्वीरें
सारा अली खान ने अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग बैश से ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं. इनमें क्रूज पर सेलिब्रेट किए गए फंक्शन्स से लेकर आउटसाइड टूर तक की फोटोज शामिल हैं.सारा अली खान ने अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग बैश से ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं. इनमें क्रूज पर सेलिब्रेट किए गए फंक्शन्स से लेकर आउटसाइड टूर तक की फोटोज शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्रूज से शेयर की गई इस सेल्फी में सारा अली खान को व्हाइट ड्रेस में देख जा सकता है. मैचिंग ईयररिंग्स, खुले बाल और मिनिमल मेकअप में एक्ट्रेस काफी प्यारी दिख रही हैं.
सारा अली खान ने क्रूज से अपनी ये तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे व्हाइट कलर के स्लीव्लेस हाई स्लिट आउटफिट में दिख रही हैं. इन फोटोज में उन्होंने मास्क लगाया हुआ है जिससे ये पता चलता है कि अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में मास्क थीम भी रखा गया था.
सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ भी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. ब्लैक कलर की स्लीव्लेस बॉडीकॉन और आई मेकअप के साथ सारा काफी स्टनिंग दिख रही हैं. वहीं ब्लैक सूट में इब्राहिम भी खूब जच रहे हैं.
इस तस्वीर में सारा को अपने गर्ल गैंग के साथ क्रूज पर पोज देते देखा जा सकता है. मल्टीकलर आउटफिट के साथ हार्ट वाले सनग्लासेस पहने एक्ट्रेस काफी कूल लग रही हैं.
सारा ने क्रूज से बाहर की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं जिनमें ने ब्लू कलर के बीच आउटफिट में दिख रही हैं. एक्ट्रेस को ट्रेवी फाउंटेन के सामने बैठकर पोज देते भी देखा जा सकता है.
ऐसा लगता है कि सारा ने अपने भाई इब्राहिम के साथ खूब वक्त गुजारा है और ट्रिप को एंजॉय किया है. यहां एक्ट्रेस कॉलेजियम के सामने भाई के साथ पोज देती दिख रही हैं.
सारा अली खान ने पापा सैफ अली खान के साथ एक सेल्फी और इब्राहिम के साथ एक फोटो का कोलाज भी शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- 'जैसा बाप वैसा बेटा.' इसके अलावा सारा ने लिखा- 'पिंक शॉल्स'.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -