Sara ने जरदोजी सूट पहन भाई इब्राहिम संग दिखाया नवाबी स्वैग, दादी शर्मिला से है एक्ट्रेस के आउटफिट का कनेक्शन
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने शिरकत की. इस दौरान हर कोई एक से बढ़कर एक एथनिक लुक में नजर आया. लेकिन इन सबके बीच सारा अली खान ने अपने रॉयल लुक से लाइमलाइट बटोर ली थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल अनंत-राधिका के प्री वेडिंग के तीसरे दिन सारा अली खान ने अपनी बड़ी अम्मा, शर्मिला टैगोर के क्लोसेट से खूबसूत आउटफिट पहना था.
सारा ने जरदोज़ी बॉर्डर सूट पहना हुआ था और वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं, उन्होंने चूड़ीदार के साथ छोटा अनारकली कुर्ता पहना था. ये उनकी दादी शर्मिला टैगोर का रीइन्वेंट किया गया आउटफिट था.
सारा ने अपने जरदोजी गोल्डन बॉर्डर वाले सूट को स्टेटमेंट चांदबाली और मांग टीका के साथ कंप्लीट किया और अपने लुक में ग्लैमर का तड़का लगाया था. उन्होंने अपने सिंपल मेकअप, शाइनी लिप्स और सुंदर ढंग से चोटी में बंधे बालों के साथ रेट्रो वाइब्स दी थी.
वहीं एक्ट्रेस ने दादी शर्मिला का जरदोजी बार्डर वाला सूट पहन भाई इब्राहिम संग खूब पोज दिए और अपनी तमाम तस्वीरें भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की.
भाई- बहन की जोड़ी बिल्कुल रॉयल अंदाज में नजर आई थी.
इसके साथ ही सारा अली खान ने अपनी दादी को थैंक्यू कहते हुए प्यारा सा नोट भी लिखा. उन्होंने लिखा, “ सबसे प्यारी पारंपरिक जरदोज़ी सोने की बॉर्डर के लिए बड़ी अम्मा (दादी) को थैंक्यू,हर कोई जानता है कि वह ग्रेस और रॉयल्टी का प्रतीक है- हर कोई हमेशा उनकी सराहना करता है.
सारा ने अपने लुक को रीक्रिएट करने में मदद करने के लिए मनीष मल्होत्रा को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, इस स्टाइल को दोबारा बनाने, इसमें चमक जोड़ने और इसे व्यवस्थित करने के लिए मनीष मल्होत्रा को थैंक्यू
सारा की ये रॉयल लुक की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -