एक्सप्लोरर
कभी सादगी में तो कभी ग्लैमरस अवतार में अनंत की होने वाली दुल्हनिया ने ढाया कहर, देखें Radhika की प्री वेडिंग की अनसीन तस्वीरें
Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन 1 से 3 मार्च तक जामनगर में हुए थे. इस दौरान हर फंक्शन में अंबानी की होने वाली बहू ने अपने ग्रेसफुल और एलिगेंट लुक से खूब वाहवाही बटोरी.
![Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन 1 से 3 मार्च तक जामनगर में हुए थे. इस दौरान हर फंक्शन में अंबानी की होने वाली बहू ने अपने ग्रेसफुल और एलिगेंट लुक से खूब वाहवाही बटोरी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/1bb2cc795e77b23699c3cde138f38a581709886477599209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पिछले हफ्ते न्यूज चैनल्स से लेकर पोर्टल और मैग्जीन्स से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग पार्टी की तस्वीरें और वीडियो छाई रहीं. इन सभी तस्वीरों में अनंत की होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट ने अपने लुक से हर किसी का ध्यान खींचा. कभी वे सादगी में दिल जीतती नजर आईं तो कभी वे ग्लैमरस अवतार में बॉलीवुड हसीनाओं को भी फेल करती दिखीं.
1/9
![भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने इस महीने की शुरुआत में अपने बेटे अनंत अंबानी और उनकी लव लाइफ राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग जश्न जामनगर में मनाया था. तीन दिन के इस इवेंट में देश और दुनिया भर के मेहमानों का जमावड़ा लगा था. इस दौरान अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हनिया राधिका मर्चेंट ने अपने शानदार लुक से हर किसी को काफी इम्प्रेस किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/edab7ba7e203cd7576d1200465194ea843260.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने इस महीने की शुरुआत में अपने बेटे अनंत अंबानी और उनकी लव लाइफ राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग जश्न जामनगर में मनाया था. तीन दिन के इस इवेंट में देश और दुनिया भर के मेहमानों का जमावड़ा लगा था. इस दौरान अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हनिया राधिका मर्चेंट ने अपने शानदार लुक से हर किसी को काफी इम्प्रेस किया.
2/9
![अपने प्री वेडिंग फंक्शन के दौरान राधिका मर्चेंट को ईवनिंग गाउन से लेकर, लहंगे और पार्टी ड्रेसेस में खूब सुर्खियां बटोरते हुए देखा गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/8df7b73a7820f4aef47864f2a6c5fccf1b19a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपने प्री वेडिंग फंक्शन के दौरान राधिका मर्चेंट को ईवनिंग गाउन से लेकर, लहंगे और पार्टी ड्रेसेस में खूब सुर्खियां बटोरते हुए देखा गया.
3/9
![राधिका मर्चेंट ने अपने प्री वेडिंग बैश के पहले दिन वैसा आउटफिट पहना था जैसा एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली ने 2022 मेट गाला में कैरी किया था. इवेंट के लिए, राधिका ने कस्टम-मेड वर्साचे आउटफिट पहना था. ये पिंक कलर की एम्बेलिश्ड ऑफ-शोल्डर ड्रेस थी. इसे राधिका ने ईयररिंग्स के साथ पेयर किया था. अनंत की होने वाली दुल्हनिया इस लुक में काफी ग्लैमरस लग रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e566016d3c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राधिका मर्चेंट ने अपने प्री वेडिंग बैश के पहले दिन वैसा आउटफिट पहना था जैसा एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली ने 2022 मेट गाला में कैरी किया था. इवेंट के लिए, राधिका ने कस्टम-मेड वर्साचे आउटफिट पहना था. ये पिंक कलर की एम्बेलिश्ड ऑफ-शोल्डर ड्रेस थी. इसे राधिका ने ईयररिंग्स के साथ पेयर किया था. अनंत की होने वाली दुल्हनिया इस लुक में काफी ग्लैमरस लग रही थीं.
4/9
![राधिका मर्चेंट ने अपने प्री वेडिंग बैश के दूसरे दिन रेनबो ड्रेस में अपना जलवा दिखाया था. रेड होली फ्रिंज्ड हॉल्टर नेक वाली जॉर्जट मिनी ड्रेस में अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हनिया काफी क्यूट लगी थी. इस ड्रेस को आशीष गुप्ता ने डिजाइन किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/85b6f89b41cae26786ac72365fff771b38c76.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राधिका मर्चेंट ने अपने प्री वेडिंग बैश के दूसरे दिन रेनबो ड्रेस में अपना जलवा दिखाया था. रेड होली फ्रिंज्ड हॉल्टर नेक वाली जॉर्जट मिनी ड्रेस में अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हनिया काफी क्यूट लगी थी. इस ड्रेस को आशीष गुप्ता ने डिजाइन किया था.
5/9
![प्री वेडिंग बैश के दौरान 'जंगल फीवर' थीम को फॉलो करते हुए ब्राइड-टू-बी राधिका मर्चेंट ने ब्लू कलर की टाइगर प्रिंट वाली ड्रेस पहनी थी. इसके साथ उन्होंने मैचिंग हैट भी पेयर किया. इस आउटफिट में वे बेहद कूल दिख रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/549460b159c9747c5e10c534f24ea281eab65.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्री वेडिंग बैश के दौरान 'जंगल फीवर' थीम को फॉलो करते हुए ब्राइड-टू-बी राधिका मर्चेंट ने ब्लू कलर की टाइगर प्रिंट वाली ड्रेस पहनी थी. इसके साथ उन्होंने मैचिंग हैट भी पेयर किया. इस आउटफिट में वे बेहद कूल दिख रही थीं.
6/9
![राधिका ने प्री वेडिंग फंक्शन में फेमस डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के वॉर्डरोब से एक कस्टम-मेड आउटफिट भी पहना था. इसमें तीन रंग का चिकनकारी घाघरा शामिल है, जिसमें लाइट पिंक, ब्राउन और ब्लू-ग्रीन कलर का भी इस्तेमाल किया गया था. आउटफिट को बारीक चिकनकारी कढ़ाई से एम्बेलिश्ड किया गया है. इसके साथ राधिका ने स्वीटहार्ट ब्लाउस पेयर किया था और कंधों पर एक केप भी ली हुई थी. राधिका ने टू लेयर डायमंड नेकलेस और ईयररिंग्स से अपने लुक में चार चांद लगाए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/9414a8f5b810972c3c9a0e2860c075325ca1b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राधिका ने प्री वेडिंग फंक्शन में फेमस डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के वॉर्डरोब से एक कस्टम-मेड आउटफिट भी पहना था. इसमें तीन रंग का चिकनकारी घाघरा शामिल है, जिसमें लाइट पिंक, ब्राउन और ब्लू-ग्रीन कलर का भी इस्तेमाल किया गया था. आउटफिट को बारीक चिकनकारी कढ़ाई से एम्बेलिश्ड किया गया है. इसके साथ राधिका ने स्वीटहार्ट ब्लाउस पेयर किया था और कंधों पर एक केप भी ली हुई थी. राधिका ने टू लेयर डायमंड नेकलेस और ईयररिंग्स से अपने लुक में चार चांद लगाए थे.
7/9
![अपने प्री वेडिंग बैश में राधिका ने व्हाइट लॉन्ग फ्लेयर्ड डिटेल्ड एम्बेलिश्ड स्कर्ट भी पहनी थी, इसके साथ उन्होंने जैकेट टॉप पेयर किया था. राधिका ने अपने लुक को डायमंड नेकलेस और ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/92e1120412f8d55d984487a4f14da1031a87c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपने प्री वेडिंग बैश में राधिका ने व्हाइट लॉन्ग फ्लेयर्ड डिटेल्ड एम्बेलिश्ड स्कर्ट भी पहनी थी, इसके साथ उन्होंने जैकेट टॉप पेयर किया था. राधिका ने अपने लुक को डायमंड नेकलेस और ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया था.
8/9
![अनंत राधिका के तीन दिन चले फंक्शन में अंबानी फैमिली की होने वाली दुल्हन राधिका ने अपने खूबसूरत आउटफिट और ट्रेडिशनल इंडियन लुक में खूब तारीफ बटोरी. उन्होंने दिखा दिया कि ग्रेसफुल और एलिगेंट के साथ क्लासी लगना इसे कहते हैं. प्री वेडिंग इवेंट के आखिरी दिन हस्ताक्षर सेरेमनी में राधिका बिल्कुल दुल्हन बन फंक्शन में पहुंची थीं. राधिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उनसे किसी की भी नजरें नहीं हट रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/92e1120412f8d55d984487a4f14da1030c2ea.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनंत राधिका के तीन दिन चले फंक्शन में अंबानी फैमिली की होने वाली दुल्हन राधिका ने अपने खूबसूरत आउटफिट और ट्रेडिशनल इंडियन लुक में खूब तारीफ बटोरी. उन्होंने दिखा दिया कि ग्रेसफुल और एलिगेंट के साथ क्लासी लगना इसे कहते हैं. प्री वेडिंग इवेंट के आखिरी दिन हस्ताक्षर सेरेमनी में राधिका बिल्कुल दुल्हन बन फंक्शन में पहुंची थीं. राधिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उनसे किसी की भी नजरें नहीं हट रही थीं.
9/9
![राधिका ने हस्ताक्षर सेरेमनी के दौरान दुल्हन का लुक कैरी किया था. इसके लिए उन्होंने फेमस फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी के कलेक्शन से पेस्टल कलर का लहंगा पहना था. जिस पर जरी और जरदोजी के साथ हाथ की कढ़ाई की गई थी. इस लहंगे के साथ राधिका ने स्वीट हार्ट एम्बेलिश्ड ब्लाउज पेयर किया था और उन्होने इसके साथ दो नेट के दुपट्टे कैरी किए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e56608ac0a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राधिका ने हस्ताक्षर सेरेमनी के दौरान दुल्हन का लुक कैरी किया था. इसके लिए उन्होंने फेमस फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी के कलेक्शन से पेस्टल कलर का लहंगा पहना था. जिस पर जरी और जरदोजी के साथ हाथ की कढ़ाई की गई थी. इस लहंगे के साथ राधिका ने स्वीट हार्ट एम्बेलिश्ड ब्लाउज पेयर किया था और उन्होने इसके साथ दो नेट के दुपट्टे कैरी किए थे.
Published at : 08 Mar 2024 02:32 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)