एक्सप्लोरर
अंबानी के घर शादी का फंक्शन, दुल्हन से ज्यादा Janhvi Kapoor की चर्चा, ऐसा क्या पहन लिया, देखें तस्वीरें
अनंत-अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स शिरकत कर रहे हैं. इस दौरान एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हर बार अपने लुक से महफिल लूट ली है.
![अनंत-अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स शिरकत कर रहे हैं. इस दौरान एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हर बार अपने लुक से महफिल लूट ली है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/a537a2667e755bf579291b2ca8bb0ad81720684216561209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की बीते दिन एंटीलिया में खास शिव शक्ति पूजा रखी गई थी. इसके बाद अंबानी फैमिली ने मेहंदी फंक्शन होस्ट किया था. वहीं अनंत-राधिका की शिव शक्ति पूजा में यूं तो तमाम बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे लेकिन जाह्नवी कपूर ने अपने लुक से सभी की ध्यान खींचा. यहां तक की अनंत की होने वाली दुल्हनिया राधिका से भी ज्यादा जाह्नवी के चर्चे हो रहे हैं. चलिए जानते हैं आखिर जाह्नवी ऐसा क्या पहनकर फंक्शन में पहुंची थीं कि वे हर जगह छाई हुई हैं.
1/9
![अनंत-राधिका की शिव शक्ति पूजा से जाह्नवी कपूर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b458db.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनंत-राधिका की शिव शक्ति पूजा से जाह्नवी कपूर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं.
2/9
![फंक्शन में जाह्नवी कपूर इतने खूबसूरत अवतार में पहुंचीं थीं कि अंबानी फैमिली की होने वाली छोटी दुल्हनियां राधिका मर्चेंट भी उनके आगें फीकी लगीं. जाह्नवी इस दौरान दुल्हन की तरह सजी हुईं नजर आईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9fc738.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फंक्शन में जाह्नवी कपूर इतने खूबसूरत अवतार में पहुंचीं थीं कि अंबानी फैमिली की होने वाली छोटी दुल्हनियां राधिका मर्चेंट भी उनके आगें फीकी लगीं. जाह्नवी इस दौरान दुल्हन की तरह सजी हुईं नजर आईं.
3/9
![बता दें कि अनंत-राधिका के लिए रखी गई पूजा में जाह्नवी कपूर फेमस फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना के कलेक्शन से बैकलेस चोली के साथ हैवी लहंगा पहनकर पहुंची थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/032b2cc936860b03048302d991c3498f04f00.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि अनंत-राधिका के लिए रखी गई पूजा में जाह्नवी कपूर फेमस फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना के कलेक्शन से बैकलेस चोली के साथ हैवी लहंगा पहनकर पहुंची थीं.
4/9
![जाह्नवी कपूर का ये ए लाइन लहंगा मल्टी कलर था और इसमें रेड, ऑरेंज, ग्रीन, येलो, पिंक सहित कई कलर थे. उनके इस एम्बेलिश्ड लहंगे पर कई रंगों के धागों की एम्ब्राइडरी की गई थी और बड़ी बड़ी पत्तियां बनाई गई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/18e2999891374a475d0687ca9f989d83777ca.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जाह्नवी कपूर का ये ए लाइन लहंगा मल्टी कलर था और इसमें रेड, ऑरेंज, ग्रीन, येलो, पिंक सहित कई कलर थे. उनके इस एम्बेलिश्ड लहंगे पर कई रंगों के धागों की एम्ब्राइडरी की गई थी और बड़ी बड़ी पत्तियां बनाई गई थीं.
5/9
![अपने ब्लू लंहेगे के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग कलर का दुपट्टा पेयर किया था. जिसका बॉर्डर काफी चौड़ा था. दुपट्टे पर व्हाइट धागों से फूल बनाए गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e5660721c0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपने ब्लू लंहेगे के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग कलर का दुपट्टा पेयर किया था. जिसका बॉर्डर काफी चौड़ा था. दुपट्टे पर व्हाइट धागों से फूल बनाए गए थे.
6/9
![इस दौरान एक्ट्रेस अपनी बैकलेस चोली भी फ्लॉन्ट करती नजर आईं. जाह्नवी के ए लाइन स्कर्ट वाले लहंगे की मैचिंग की कढ़ाई ही चोली पर भी की गई थी. उनकी चोली की नेकलाइन राउंड थी जिसके साथ छोटी स्लीव्स अटैच की गई थी. उनका ये ब्लाउज एक डोरी के साथ टिका था जिस पर लटकन भी लगाई गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef1c389.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस दौरान एक्ट्रेस अपनी बैकलेस चोली भी फ्लॉन्ट करती नजर आईं. जाह्नवी के ए लाइन स्कर्ट वाले लहंगे की मैचिंग की कढ़ाई ही चोली पर भी की गई थी. उनकी चोली की नेकलाइन राउंड थी जिसके साथ छोटी स्लीव्स अटैच की गई थी. उनका ये ब्लाउज एक डोरी के साथ टिका था जिस पर लटकन भी लगाई गई थी.
7/9
![एक्ट्रेस ने बालों का जूड़ा बनाया हुआ था और लहंगे के मैचिंग का मल्टीकलर गजरा भी लगाया था. उन्होने ब्लू स्टोन लगे गोल्डन चोकर सेट के साथ मैचिंग ईयररिंग्स पहनी हुई थी. जाह्नवी ने कमपबंद चूडियां और रिंग से अपना लुक और खूबसूरत बनाया था. वहीं एक्ट्रेस ने माथे पर छोटी सी बिंदी भी लगाई थी उनका ये लुक उनकी दिवंगत मां श्रीदेवी की याद दिला रहा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/46759f130f4933afcbfaa2c891602b4038ee4.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस ने बालों का जूड़ा बनाया हुआ था और लहंगे के मैचिंग का मल्टीकलर गजरा भी लगाया था. उन्होने ब्लू स्टोन लगे गोल्डन चोकर सेट के साथ मैचिंग ईयररिंग्स पहनी हुई थी. जाह्नवी ने कमपबंद चूडियां और रिंग से अपना लुक और खूबसूरत बनाया था. वहीं एक्ट्रेस ने माथे पर छोटी सी बिंदी भी लगाई थी उनका ये लुक उनकी दिवंगत मां श्रीदेवी की याद दिला रहा था.
8/9
![जाह्नवी कपूर ने अपने लुक से तो खूब सुर्खी बटोरी ही वहीं वे अनंत राधिका की पूजा में अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़ियां के साथ पहुंची थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf15b1585.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जाह्नवी कपूर ने अपने लुक से तो खूब सुर्खी बटोरी ही वहीं वे अनंत राधिका की पूजा में अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़ियां के साथ पहुंची थीं.
9/9
![जाह्नवी और शिखर पहाड़िया की ये तस्वीरें अब खूब वायरल हो रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/30e62fddc14c05988b44e7c02788e18727735.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जाह्नवी और शिखर पहाड़िया की ये तस्वीरें अब खूब वायरल हो रही हैं.
Published at : 11 Jul 2024 01:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)