Anant-Radhika Wedding: सोने की कढ़ाई और इटालियन प्रिंट... राधिका अंबानी ने शुभ आशीर्वाद सेरेमनी के लिए चुना ऐसा लहंगा, खास है मायने
राधिका अंबानी ने शादी के बाद अपने पहले फंक्शन के लिए गुलाबी रंग का पेंटिंग वाला लहंगा पहना है. जिसे अबू जानी संदीप खोसला, रिया कपूर और आर्टिस्ट और मूर्तिकार जयश्री बर्मन ने मिलकर तैयार किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनई नवेली दुल्हन के इस गुलाबी लहंगे पर 12 पैनलों को एक खास इटावियन कैनवास पर हाथ से पेंट किया गया है, जयश्री के बेस्ट माइथिकल को दिखाता ये आउटफिट अनंत और राधिका के मिलन से जुड़ा है.
राधिका के लहंगे पर मानव आकृतियां बनी हैं जो उनके और अनंत के प्यार और शादी की कहानी कहती हैं. वहीं लहंगे पर बने जीव-जंतु अनंत अंबानी के जानवरों के लेकर खास प्रेम को दिखाता है.
इस लहंगे पर असली सोने की जरदोजी की कढ़ाई की गई है. इस लहंगे को राधिका ने रेशम में हाथ से कढ़ाई किए गए ब्लाउज के साथ पेयर किया है.
अपने लुक को राधिका अंबानी ने ग्रीन एम्राल्ड जूलरी के साथ कंपलीट किया. नेकलेस, ईयररिंग्स, मांग टीके के साथ नई नवेली दुल्हन बैंगल्स पहने नजर आईं.
इस दौरान राधिका जूड़ा हेयरस्टाइल में दिखीं. उनके जूड़े पर खास तरह के फूल लगाए गए हैं.
राधिका अंबानी ने अपने इस लुक के साथ जमकर पोज दिए. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -