एक्सप्लोरर
(Source: ECI/ABP News)
ऐश्वर्या-अभिषेक ले रहे तलाक! अनंत-राधिका की शादी में ना साथ पहुंचे ना साथ में तस्वीरें कराई क्लिक
Anant Radhika Wedding: बीते दिन अनंत और राधिका की शादी में बच्चन फैमिली भी पहुंची थीं. हालांकि इस दौरान अभिषेक और ऐश्वर्या अलग-अलग पहुंचे थे. जिसके बाद कपल के तलाक के रूमर्स फिर तेज हो गए हैं.
![Anant Radhika Wedding: बीते दिन अनंत और राधिका की शादी में बच्चन फैमिली भी पहुंची थीं. हालांकि इस दौरान अभिषेक और ऐश्वर्या अलग-अलग पहुंचे थे. जिसके बाद कपल के तलाक के रूमर्स फिर तेज हो गए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/13/a85e79ff041ce762c6ea120b5e0868691720848848067209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनंत-राधिका की शादी में साथ नहीं पहुंचे थे ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन
1/11
![बीते दिन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध गए. कपल की शाही शादी में बॉलीवुड के भी तमाम सितारों ने शिरकत की थी. इस दौरान बच्चन फैमिली भी शादी में पहुंची थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/13/6ed7925967596fc102799c9969f0af48f8357.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बीते दिन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध गए. कपल की शाही शादी में बॉलीवुड के भी तमाम सितारों ने शिरकत की थी. इस दौरान बच्चन फैमिली भी शादी में पहुंची थी.
2/11
![बच्चन फैमिली के आते ही सभी की निगाहें उन पर टिक गई. वहीं जिस बात ने सभी की ध्यान खींचा और ये थी कि बच्चन फैमिली के साथ उनकी बहू ऐश्वर्या राय कहीं नजर नहीं आ रही थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/13/7669990cb47bff05c0f723f72accd222e0b37.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बच्चन फैमिली के आते ही सभी की निगाहें उन पर टिक गई. वहीं जिस बात ने सभी की ध्यान खींचा और ये थी कि बच्चन फैमिली के साथ उनकी बहू ऐश्वर्या राय कहीं नजर नहीं आ रही थी.
3/11
![वहीं अब अनंत और राधिका की शादी के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. बच्चन फैमिली और ऐश्वर्या राय के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिन्हें देखने के बाद अब यूजर्स कह रहे हैं कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या का तलाक हो रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/13/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e5660b99ce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं अब अनंत और राधिका की शादी के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. बच्चन फैमिली और ऐश्वर्या राय के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिन्हें देखने के बाद अब यूजर्स कह रहे हैं कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या का तलाक हो रहा है.
4/11
![दरअसल वायरल तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन बेटी श्वेता बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन, दामाद और नाती-नातीन के साथ अनंत-राधिका की शादी में एंट्री लेते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/13/032b2cc936860b03048302d991c3498fe2910.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल वायरल तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन बेटी श्वेता बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन, दामाद और नाती-नातीन के साथ अनंत-राधिका की शादी में एंट्री लेते हैं.
5/11
![इस दौरान बच्चन फैमिली ने पैप्स के लिए एक साथ एक फ्रेम में तस्वीरें भी क्लिक कराई लेकिन इन तस्वीरों में ऐश्वर्या नदारद दिखीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/13/18e2999891374a475d0687ca9f989d83514fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस दौरान बच्चन फैमिली ने पैप्स के लिए एक साथ एक फ्रेम में तस्वीरें भी क्लिक कराई लेकिन इन तस्वीरों में ऐश्वर्या नदारद दिखीं.
6/11
![बता के कि ऐश्वर्या बच्चन फैमिली के साथ अनंत-राधिका की शादी में नहीं पहुंची थीं. बल्कि वे अपनी बेटी आराध्या संग शादी में शरीक हुई थीं. मां-बेटी इस दौरान बच्चन फैमिली से अलग-थलग नजर आईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/13/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd98ac38.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता के कि ऐश्वर्या बच्चन फैमिली के साथ अनंत-राधिका की शादी में नहीं पहुंची थीं. बल्कि वे अपनी बेटी आराध्या संग शादी में शरीक हुई थीं. मां-बेटी इस दौरान बच्चन फैमिली से अलग-थलग नजर आईं.
7/11
![इस दौरान ऐश्वर्या ने बच्चन फैमिली और पति अभिषेक बच्चन के साथ नहीं बल्कि अकेले ही पैप्स को पोज दिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/13/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fefcbe94.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस दौरान ऐश्वर्या ने बच्चन फैमिली और पति अभिषेक बच्चन के साथ नहीं बल्कि अकेले ही पैप्स को पोज दिए.
8/11
![अनंत-राधिका की शादी नें ऐश्वर्या लाल सुर्ख आउटफिट पहनकर पहुंची थीं. मांग टीका लगाए एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही थींय.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/13/2e3b065a6ccf630d1d1ee40205c67bd1dffe3.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनंत-राधिका की शादी नें ऐश्वर्या लाल सुर्ख आउटफिट पहनकर पहुंची थीं. मांग टीका लगाए एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही थींय.
9/11
![वहीं ऐश्वर्या के अभिषेक और अपने सास-ससुर अमिताभ बच्चन-जया बच्चन संग तस्वीरें क्लिक ना कराने और साथ ना आने के बाद एक बार फिर इनकी अनबन के रूमर्स तेज हो गए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/13/b38d0c01a72c08177c9ed99e37df3e524cea3.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं ऐश्वर्या के अभिषेक और अपने सास-ससुर अमिताभ बच्चन-जया बच्चन संग तस्वीरें क्लिक ना कराने और साथ ना आने के बाद एक बार फिर इनकी अनबन के रूमर्स तेज हो गए हैं.
10/11
![सोशल मीडिया पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं और लिख रहे हैं कि ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन का तलाक हो रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/13/0b41bfd5511b9b2b5ea98b9c77686f1303dd8.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोशल मीडिया पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं और लिख रहे हैं कि ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन का तलाक हो रहा है.
11/11
![बता दें कि ऐश्वर्या और बच्चन फैमिली के बीच अनबन की खबरें तब शुरू हुई थीं जब अमिताभ बच्चन ने अपना एक बंगला अपनी बेटी श्वेता बच्चन के नाम कर दिया था. हालांकि अभी तक ना तो बच्चन फैमिली ने और ना ही ऐश्वर्या राय ने अनबन की खबरों पर कुछ रिएक्शन दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/13/ad92241763c485e47ca1756715e8be56a5aaf.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि ऐश्वर्या और बच्चन फैमिली के बीच अनबन की खबरें तब शुरू हुई थीं जब अमिताभ बच्चन ने अपना एक बंगला अपनी बेटी श्वेता बच्चन के नाम कर दिया था. हालांकि अभी तक ना तो बच्चन फैमिली ने और ना ही ऐश्वर्या राय ने अनबन की खबरों पर कुछ रिएक्शन दिया है.
Published at : 13 Jul 2024 11:05 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![तहसीन मुनव्वर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3df5f6b9316f4a37494706ae39b559a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion