Radhika Merchant Reception Look: गोल्डन ड्रेस में बला की खूबसूरत लगीं राधिका मर्चेंट, देखें अंबानी फैमिली की छोटी बहू का रिसेप्शन लुक
राधिका मर्चेंट ने अपने वेडिंग रिसेप्शन के लिए डिजाइनर अनामिका खन्ना को आउटफिट चुना है. गोल्डन कलर के सिल्क स्कर्ट के साथ उन्होंने हैवी स्लीव्लेस टॉप पेयर किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपने कॉस्ट्यूम को अनंत अंबानी की दुल्हनिया ने मैचिंग ट्रेल और हैवी दुपट्टी के साथ पूरा किया.
गोल्डन गर्ल बनीं राधिका मर्चेंट ने अपनी इस ड्रेस के साथ हैवी डायमंड नेकलेस और ईयररिंग्स पहने.
इस दौरान राधिका ने मिनिमल मेकअप किया और अपने बालों को स्ट्रेट ओपन रखा. ये लुक उनपर बेहद सूट कर रहा है.
राधिका ने अपने इस लुक में जमकर पोज दिए हैं. उनकी ये तस्वीरें प्रोड्यूसर और स्टाइलिश रिया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं.
रिया ने लिखा है- 'dolcegabana Alta Moda Sardegna 2024 और कस्टम अनामिका खन्ना के कोचर में अपने रिसेप्शन के लिए राधिका अंबानी.'
बता दें कि इससे पहले राधिका ने अपने शुभ विवाह और शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के डिजाइन किए लहंगे पहने थे. वहीं विदाई के लिए उन्होंने मनीष मल्होत्रा का रेड लहंगा चुना था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -