एक्सप्लोरर
Anant-Radhika Wedding: सितारों से सजी अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की संगीत नाइट, आलिया से लेकर अनन्या तक पहुंचीं
Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी 12 जुलाई को मंगेतर राधिका मर्चेंट से शादी करेंगे. इससे पहले उनके प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं. आज (5 जुलाई) को उनकी संगीत नाइट है जिसमें कई सेलेब्स पहुंचे हैं.
![Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी 12 जुलाई को मंगेतर राधिका मर्चेंट से शादी करेंगे. इससे पहले उनके प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं. आज (5 जुलाई) को उनकी संगीत नाइट है जिसमें कई सेलेब्स पहुंचे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/9b9425038fd5159ed1b6abfdecb6e1681720197322006646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड सितारों की महफिल सजी है. अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, स्टेबिन बेन और शिखर पहाड़िया समेत कई सितारे फंक्शन में पहुंचे हैं.
1/12
![अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने अपनी संगीत नाइट पर पैप्स को खूब पोज दिए. संगीत नाइट के लिए राधिका ने गोल्डन कलर के ऑफ शोल्डर टॉप के साथ लहंगा चुना था. वहीं गोल्डन वर्क वाले ब्लैक सूट में अनंत भी कमाल लग रहे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/5cb804930ca1d5939aa6e0d4b7dece53853a2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने अपनी संगीत नाइट पर पैप्स को खूब पोज दिए. संगीत नाइट के लिए राधिका ने गोल्डन कलर के ऑफ शोल्डर टॉप के साथ लहंगा चुना था. वहीं गोल्डन वर्क वाले ब्लैक सूट में अनंत भी कमाल लग रहे थे.
2/12
![आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस दौरान ब्लैक में ट्विनिंग करते दिखे. जहां आलिया को ब्लैक कलर के फिश कट लहंगे में देखा गया तो वहीं रणबीर ब्लैक शेरवानी में डैशिंग लगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/19cd5e81e48b005f81b758e27f20473e349b7.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस दौरान ब्लैक में ट्विनिंग करते दिखे. जहां आलिया को ब्लैक कलर के फिश कट लहंगे में देखा गया तो वहीं रणबीर ब्लैक शेरवानी में डैशिंग लगे.
3/12
![अनंत-राधिका की संगीत नाइट में सारा अली खान 'गोल्डन मर्मेड' बनकर पहुंचीं. उन्हें गोल्डन कलर के शाइनी फिश कट लहंगे में देखा गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/b41b677d879c3b2da7e1bbcabbe20b8197061.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनंत-राधिका की संगीत नाइट में सारा अली खान 'गोल्डन मर्मेड' बनकर पहुंचीं. उन्हें गोल्डन कलर के शाइनी फिश कट लहंगे में देखा गया.
4/12
![अर्जुन कपूर अपनी बहन अंशुला कपूर के साथ अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में पहुंचे. इस दौरान एक्टर ब्लैक कुर्ते में नजर आए. वहीं अंशुला टरकॉइश ब्लू कलर की ड्रेस में दिखीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/a348f9a093bb45c15b625542f524d05f131fb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अर्जुन कपूर अपनी बहन अंशुला कपूर के साथ अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में पहुंचे. इस दौरान एक्टर ब्लैक कुर्ते में नजर आए. वहीं अंशुला टरकॉइश ब्लू कलर की ड्रेस में दिखीं
5/12
![सिंगर स्टेबिन बेन भी राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पैप्स को बताया कि वे परफॉर्म भी करेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/9580718bea5fd6eabef5636c1967cf5c91dc9.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिंगर स्टेबिन बेन भी राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पैप्स को बताया कि वे परफॉर्म भी करेंगे.
6/12
![एम एस धोनी भी अपनी वाइफ साक्षी के साथ संगीत नाइट का हिस्सा बने. इस दौरान क्रिकेटर ऑफ व्हाइट कुर्ते में दिखे. वहीं गोल्डन लहंगे में साक्षी भी खूब जचीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/a4464ab5a6301cd9487c7a8258d701ac3d9fd.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एम एस धोनी भी अपनी वाइफ साक्षी के साथ संगीत नाइट का हिस्सा बने. इस दौरान क्रिकेटर ऑफ व्हाइट कुर्ते में दिखे. वहीं गोल्डन लहंगे में साक्षी भी खूब जचीं.
7/12
![एक्ट्रेस अनूशा डांडेकर भी संगीत सेरेमनी में शामिल हुईं. वे ब्लू कलर की साड़ी में दिखीं. इसके साथ उन्होंने बेहद लाइट मेकअप रखा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/3646df9d515dd4c2f95a7291b6dcb05ff10a7.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस अनूशा डांडेकर भी संगीत सेरेमनी में शामिल हुईं. वे ब्लू कलर की साड़ी में दिखीं. इसके साथ उन्होंने बेहद लाइट मेकअप रखा था.
8/12
![अमीषा पटेल भी अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में शिरकत करने पहुंचीं. फंक्शन के लिए वे गोल्डन लहंगे के साथ ग्रीन जूलरी पहने दिखीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/da19a2633a55d091725e7c9f16a0054af3730.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमीषा पटेल भी अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में शिरकत करने पहुंचीं. फंक्शन के लिए वे गोल्डन लहंगे के साथ ग्रीन जूलरी पहने दिखीं.
9/12
![गोल्डन साड़ी में अनन्या पांडे बला की हसीन लग रही थीं. इसे उन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ पहना. ये लुक उनपर काफी सूट कर रहा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/1cd03d5e3975a8d33e127fd5d72d9cac798e8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गोल्डन साड़ी में अनन्या पांडे बला की हसीन लग रही थीं. इसे उन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ पहना. ये लुक उनपर काफी सूट कर रहा था.
10/12
![एक्ट्रेस खुशी कपूर पिंक शिमरी साड़ी में बेहद ग्लैमरस लगीं. इसे उन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लाउज और डायमंड जूलरी के साथ पेयर किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/b4e686d9a123b3c9d8f923d3391ec3b444dd1.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस खुशी कपूर पिंक शिमरी साड़ी में बेहद ग्लैमरस लगीं. इसे उन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लाउज और डायमंड जूलरी के साथ पेयर किया था.
11/12
![एक्ट्रेस विद्या बालन भी अपने पति संग अनंत-राधिका की संगीत नाइट में शामिल हुईं. फंक्शन के दौरान वे फ्लोरल लहंगे में नजर आईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/c41da3405280c02471e7e8bdc1412286b93ea.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस विद्या बालन भी अपने पति संग अनंत-राधिका की संगीत नाइट में शामिल हुईं. फंक्शन के दौरान वे फ्लोरल लहंगे में नजर आईं.
12/12
![गोल्डन कलर की इस ट्रांसपेरेंट साड़ी में धक-धक गर्ल ने सभी की धड़कनें बढ़ा दीं. इस लुक में माधुरी दीक्षित बेहद खूबसूरत लग रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/c427e1cb1a9d12a8d8aafc1ff7a089437fea4.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गोल्डन कलर की इस ट्रांसपेरेंट साड़ी में धक-धक गर्ल ने सभी की धड़कनें बढ़ा दीं. इस लुक में माधुरी दीक्षित बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Published at : 05 Jul 2024 10:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion