Anant-Radhika Wedding: हल्दी में फूलों का श्रृंगार, फिर शादी में हीरे के गहनों से सजीं अनंत की दुल्हन, यहां देखिए वेडिंग एल्बम
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ग्रैंड वेडिंग की थी. जिसमें देश ही नहीं विदेश के भी कई दिग्गज मेहमान शामिल हुए थे. शादी के दिन दोनों बेशकीमती आउटफिट में नजर आए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं अनंत और राधिका की शादी का जश्न कपल की मामेरू सेरेमनी के साथ हुआ था. जिसमें राधिका गुजराती छोकरी बनी नजर आई थी. उन्होंने मल्टीकलर का बेहद सुंदर लहंगा पहना था.
वहीं इसके बाद कपल का संगीत फंक्शन हुआ. जिसमें हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर ने खूब रंग जमाया था. इस दौरान ये कपल काफी ग्लमैरस लुक में दिखा.
इसके साथ एक गरबा नाइट का भी आयोजन किया गया था. जिसमें अनंत और राधिका एक बार फिर ट्रेडिशनल अवतार में नजर आए.
वहीं हल्दी के दिन अनंत की दुल्हन सबसे खास लुक में दिखी. उन्होंने इस दिन ना सिर्फ फूलों का श्रृंगार किया था बल्कि अपने लहंगे के साथ असली फूलों से बना दुपट्टा भी पहना था.
हल्दी के बाद कपल की शादी का दिन आया. अनंत ढोल-नगाड़ों के साथ बारात लेकर जिया वर्ल्ड सेंटर पहुंचे थे. शादी के दिन दोनों ने हीरे से जड़ी आउटफिट कैरी की थी. जिसमें दोनों खूब जच रहे थे.
ये राधिका की विदाई की तस्वीर है. जिसमें अनंत के चेहरे पर अपनी दुल्हन को घर ले जाने की खुशी साफ झलकती हुई दिखाई दी. राधिका अंबानी ने इस दौरान गोल्डन लहंगा कैरी किया था. जिसके साथ उन्होंने रेड दुपट्टा ओढ़ा.
वहीं शादी के बाद कपल की शुभी आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई. जिसमें राधिका मर्चेंट एक बार फिर मल्टीकलर के लहंगे में इठलाती हुई नजर आई.
शुभ आशीर्वाद सेरेमनी से अनंत ने मरून कलर की शेरवानी पहनी थी. जिसपर गोल्डन वर्क किया गया था. इस फोटो में अंबावी परिवार की छोटी बहू राधिका के मंगलसूत्र की भी झलक देखने को मिली.
बात करें राधिका मर्चेंट के रिसेप्शन लुक की तो इसमें उन्होंने एक गोल्डन कलर का कोअर्ड सेट कैरी किया था. हाथों में मेहंदी औऱ गले में डायमंड सेट राधिका के इस लुक को और सुंदर बना रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -