एक्सप्लोरर
Anant-Radhika Wedding Album: वरमाला से लेकर सिंदूर दान और विदाई तक, देखिए अनंत-राधिका की रॉयल वेडिंग एल्बम
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधन चुके हैं. न्यूली वेड कपल के तमाम फंक्शन भी हो चुके हैं. वहीं अब इनकी शादी से कई अनसीन तस्वीरें सामने आई हैं.
![अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधन चुके हैं. न्यूली वेड कपल के तमाम फंक्शन भी हो चुके हैं. वहीं अब इनकी शादी से कई अनसीन तस्वीरें सामने आई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/87cc94a9538ef65c9d62461085cf02471721026157398209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट को अपनी दुल्हनिया बना लिया है. इस कपल के मार्च और मई के एंड में दो प्री वेडिंग फंक्शन में हुए. इसके बाद जुलाई में कई पारंपरिक रस्में निभाने के बाद अनंत और राधिका ने 12 जुलाई को शाही शादी की थी. 13 जुलाई को आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई जिसमें वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पधारे थे. वहीं बीते दिन अनंत और राधिका का स्टार स्टडेड वेडिंग रिसेप्शन हुआ. वहीं अब न्यूली वेड कपल की इस रॉयल वेडिंग से कई अनसीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
1/10
![अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट हमेशा हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं. कपल की शादी इस सेंचरी की सबसे बड़ी और महंगी वेडिंग रही है. इनकी शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड, उद्योग जगत और देश- विदेश की राजनीति के तमाम दिग्गजों ने शिरकत की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/a0625a3cdc0ad399c13590e2c5cc502913335.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट हमेशा हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं. कपल की शादी इस सेंचरी की सबसे बड़ी और महंगी वेडिंग रही है. इनकी शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड, उद्योग जगत और देश- विदेश की राजनीति के तमाम दिग्गजों ने शिरकत की.
2/10
![वहीं अब अनंत-राधिका की इस ड्रीमी वेडिंग से कई खूबसूरत और अनसीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/279ee4d717e00924eb3ce245efe0899739145.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं अब अनंत-राधिका की इस ड्रीमी वेडिंग से कई खूबसूरत और अनसीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
3/10
![ये तस्वीर अनंत और राधिका की शादी के समय की है. कपल एक दूसरे को थामे बेहद खुश नजर आ रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/e95c6416cb67ef8ed494d79bd655009f02910.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये तस्वीर अनंत और राधिका की शादी के समय की है. कपल एक दूसरे को थामे बेहद खुश नजर आ रहा है.
4/10
![ये तस्वीर अनंत और राधिका के संगीत फंक्शन की है जिसमें दुल्हनिया राधिका अपने दूल्हे राजा संग डांस करती नजर आ रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/5f33bb575680aed49eff0e54141b6cc5ace29.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये तस्वीर अनंत और राधिका के संगीत फंक्शन की है जिसमें दुल्हनिया राधिका अपने दूल्हे राजा संग डांस करती नजर आ रही हैं.
5/10
![ये तस्वीर अनंत और राधिका की वरमाला के समय की है. इस दौरान अनंत को उनके दोस्तों ने गोदी में ऊपर उठा लिया था. जिसके बाद लड़कीवालों ने भी राधिका को कुर्सी सहित ऊपर उठा लिया था. बाद में अनंत ने राधिका को इस तरह वरमाला पहनाई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/528b840932d0bf5b525dcc02b78a35fecf848.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये तस्वीर अनंत और राधिका की वरमाला के समय की है. इस दौरान अनंत को उनके दोस्तों ने गोदी में ऊपर उठा लिया था. जिसके बाद लड़कीवालों ने भी राधिका को कुर्सी सहित ऊपर उठा लिया था. बाद में अनंत ने राधिका को इस तरह वरमाला पहनाई थी.
6/10
![ये तस्वीर सिंदूरदान रस्म की है. अनंत अपनी दुल्हनिया राधिका की मांग में सिंदूर भरकर उन्हें हमेशा के लिए अपनी बनाते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में नीता अंबानी भी नजर आ रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/6ff5e169d82d90fc2285fc7288f1fed932073.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये तस्वीर सिंदूरदान रस्म की है. अनंत अपनी दुल्हनिया राधिका की मांग में सिंदूर भरकर उन्हें हमेशा के लिए अपनी बनाते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में नीता अंबानी भी नजर आ रही हैं.
7/10
![इस तस्वीर में नीता अंबानी अपने लाडले बेटे अनंत और छोटी बहू राधिका पर प्यार बरसाती नजर आ रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/20ac5dccde5f1ad27af377b7462d1ab7bcbc5.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस तस्वीर में नीता अंबानी अपने लाडले बेटे अनंत और छोटी बहू राधिका पर प्यार बरसाती नजर आ रही हैं.
8/10
![ये तस्वीर विदाई के समय की है. इसमें राधिका चावल फेंकने की रस्म निभाती नजर आ रही हैं. अनंत और राधिका सेम कलर के आउटफिट में ट्वीनिंग करते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/8eead51e2430500505a2dd0d4136e08942940.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये तस्वीर विदाई के समय की है. इसमें राधिका चावल फेंकने की रस्म निभाती नजर आ रही हैं. अनंत और राधिका सेम कलर के आउटफिट में ट्वीनिंग करते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
9/10
![ये तस्वीर कपल के आशीर्वाद सेरेमनी की है. तस्वीर में न्यूली वेड कपल अनंत और राधिका एक दूजे में खोए हुए नजर आ रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/0e56aad145db51184017badadef5d27c4072b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये तस्वीर कपल के आशीर्वाद सेरेमनी की है. तस्वीर में न्यूली वेड कपल अनंत और राधिका एक दूजे में खोए हुए नजर आ रहे हैं.
10/10
![इस तस्वीर को देखकर कहा जा सकता है कि अनंत और राधिका शादी कर कितने खुश हैं. दोनों एक दूसरे से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/927733653a0f854c5d777172ec4236bc5a388.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस तस्वीर को देखकर कहा जा सकता है कि अनंत और राधिका शादी कर कितने खुश हैं. दोनों एक दूसरे से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.
Published at : 15 Jul 2024 12:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)