अनंत-राधिका की शादी में रंग-बिरंगे बैंड पहनकर क्यों पहुंचे थे बॉलीवुड सेलेब्स? क्यूआर कोड से मिली एंट्री, जानें वजह
अनंत और राधिका की शादी में देश-विदेश की मशहूर हस्तियां पहुंची. बॉलीवुड के दिग्गजों का भी इस दौरान वर्ल्ड जियो सेंटर पर मेला लगा था. लेकिन शादी में सेलेब्स की एंट्री खास तरीके से हुई थी. आपने तस्वीरों और वीडियो में सेलेब्स के हाथ में रंग-बिरंगे बैंड देखें होंगे. लेकिन क्या आपको इनका मतलब पता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनंत और राधिका की शादी की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. इनमें न केवल सेलेब्स बल्कि आने वाले सभी मेहमानो की कलाई पर आपने रंग-बिरंगे बैंड देखें होंगे. ये गेस्ट की सुविधा के लिए ही दिए गए थे.
दरअसल बैंड के हिसाब से ही गेस्ट की एंट्री तय थी. जिस तरह का बैंड का कलर उसी के हिसाब से मेहमानों को सिटिंग जोन में एंट्री मिली. गुलाबी बैंड वाले गेस्ट का सिटिंग जोन अलग था जबकि ऑरेंज रंग का बैंड पहने वाले मेहमानों की एंट्री अलग जोन में थी.
इन बैंड की मदद से मेहमानों के साथ ही सुरक्षाकर्मियों को भी अपने काम में काफी सुविधा हुई. बताया जा रहा है कि सिटिंग अरेंजमेंट में कोई दिक्क्त न आए इसलिए मेहमानों को अलग-अलग कलर के रिस्टबैंड्स दिए गए थे.
अनंत और राधिका की शादी में जो भी मेहमान शमिल हुए चाहे वो सेलेब्स हों या फिर कोई आध्यात्मिक गुरु हो सभी की कलाई पर अलग-अलग कलर के बैंड बंधे हुए थे.
इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि अनंत-राधिका की शादी में आने वाले मेहमानों को क्यूआर कोड के तहत एंट्री दी गई थी. जानकारी के मुताबिक मेहमानों को इनविटेशन कार्ड देने के साथ ही अंबानी फैमिली ने क्यूआर कोड भी दिए थे.
मेहमानों ने क्यूआर कोड दिखाकर शादी में एंट्री ली. इसके बाद उनके बैंड के मुताबिक उन्हें उनके सिटिंग जोन में बैठाया गया. इससे न ही मेहमानों को कोई असुविधा हुई और न ही कर्मचारियों को.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -