Anant Ambani की वेडिंग शेरवानी थी बेशकीमती, हीरे और सोना के अलावा लगा था 14 करोड़ का ब्रोच
अनंत अंबानी ने अपनी बारात के वक्त गोल्डन और ऑरेंज कलर की शेरवानी पहनी थी. जिसमें दूल्हे राजा काफी स्मार्ट लग रहे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखबरों के अनुसार अनंत अंबानी की इस शेरवानी को असली सोने और हीरे के साथ तैयार किया गया था. दरअसल अनंत की शेरवानी के पांच बटन हीरे से बने थे.
वहीं शेरवानी के ऊपर अनंत ने हाथी की शेप का ब्रोच भी लगा हुआ था. ज्वेलरी ब्लॉगर जिया भंसाली के मुताबिक दूल्हे राजा का ये ब्रोच 14 करोड़ रुपए का है.
इतना ही नहीं शेरवानी के साथ अनंत ने जो रेड कलर का साफा बांधा था वो भी बहुत ही कीमती थी. इसपर डायमंड सॉलिटेयर जड़ा हुआ था. साफे में एक यूनिक गोल्डन एम्बेलिश्ड बॉर्डर भी था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनंत की इस वेडिंग आउटफिट की कीमत करीब 214 करोड़ रुपए की है.
कहा ये भी जा रहा है कि अनंत ने शेरवानी के नीचे जो शूज पहने थे उनपर भी सोना का काम किया गया था.
बता दें कि राधिका और अनंत ने कई सालों की डेटिंग के बाद एक-दूजे संग ब्याह रचाया है. दोनों की शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में 12 जुलाई को हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -