एक्सप्लोरर
Ananya-Aditya Breakup:13 साल छोटी लड़की संग रिलेशनशिप में थे आदित्य रॉय कपूर, पर क्या डेढ़ साल में अनन्या पांडे संग टूटा रिश्ता?
Ananya Panday-Aditya Roy Breakup:अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर पिछले काफी वक्त से अपने अफेयर को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस की एक पोस्ट ने दोनों के ब्रेकअप की तरफ इशारा किया है.
![Ananya Panday-Aditya Roy Breakup:अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर पिछले काफी वक्त से अपने अफेयर को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस की एक पोस्ट ने दोनों के ब्रेकअप की तरफ इशारा किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/0de368e98ff4e981aa101e57b55f2f6a1712672922804276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के ब्रेकअप की खबरें सुनने को मिल रही हैं. जिसके पीछे की वजह एक्ट्रेस की क्रिप्टिक पोस्ट माना जा रही है. चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है....
1/7
![दरअसल अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की प्रेम कहानी की खबरें तब सामने आने लगी थी. जब दोनों को करण जौहर की दिवाली पार्टी में एकसाथ स्पॉट किया गया. फिर दोनों के वेकेशन की कुछ तस्वीरें सामने आई. जिसमें वो एक-दूजे की बाहों में रोमांटिक होते नजर आए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/62bf1edb36141f114521ec4bb4175579c311f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की प्रेम कहानी की खबरें तब सामने आने लगी थी. जब दोनों को करण जौहर की दिवाली पार्टी में एकसाथ स्पॉट किया गया. फिर दोनों के वेकेशन की कुछ तस्वीरें सामने आई. जिसमें वो एक-दूजे की बाहों में रोमांटिक होते नजर आए थे.
2/7
![दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल भी हुई थी. वहीं सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया जाने लगा कि अनन्या और आदित्य रिलेशनशिप में है. हालांकि इन दोनों में से कभी किसी ने इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/8df7b73a7820f4aef47864f2a6c5fccf4e9f5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल भी हुई थी. वहीं सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया जाने लगा कि अनन्या और आदित्य रिलेशनशिप में है. हालांकि इन दोनों में से कभी किसी ने इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया.
3/7
![लेकिन दोनों को कभी मूवी तो कभी डिनर डेट पर साथ स्पॉट किया गया. इसके अलावा इस रूमर्ड कपल ने लैक्मे फैशन वीक में एकसाथ रैंप वॉक भी की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9ed46e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन दोनों को कभी मूवी तो कभी डिनर डेट पर साथ स्पॉट किया गया. इसके अलावा इस रूमर्ड कपल ने लैक्मे फैशन वीक में एकसाथ रैंप वॉक भी की थी.
4/7
![वहीं अब अचानक अनन्या और आदित्य के ब्रेकअप की खबरें सामने आने लगी है. दरअसल रिलेशनशिप की खबरों के करीब डेढ़ साल बाद एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक हाथ से लिखा हुआ नोट शेयर किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/207518f7411d3dbdfed60ac51cc701de31aa2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं अब अचानक अनन्या और आदित्य के ब्रेकअप की खबरें सामने आने लगी है. दरअसल रिलेशनशिप की खबरों के करीब डेढ़ साल बाद एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक हाथ से लिखा हुआ नोट शेयर किया है.
5/7
![इस नोट में अनन्या ने लिखा था कि, “अगर वो आपके लिए होगा तो आपके पास जरूर वापस आएगा। उसने सिर्फ इसलिए छोड़ा है ताकि आपको सबक सिखा सके, जो आप सिर्फ खुद सीख सकते हैं. अगर सच में वो आपका होगा, तो लौट आएगा..”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/80a91e1b47415b401760f92367fb5d229b0c1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस नोट में अनन्या ने लिखा था कि, “अगर वो आपके लिए होगा तो आपके पास जरूर वापस आएगा। उसने सिर्फ इसलिए छोड़ा है ताकि आपको सबक सिखा सके, जो आप सिर्फ खुद सीख सकते हैं. अगर सच में वो आपका होगा, तो लौट आएगा..”
6/7
![अनन्या पांडे ने ये क्रिप्टिक पोस्ट क्यों शेयर की. इसके पीछे की वजह तो अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन यूजर्स ये अंदाजा लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस का आदित्य से ब्रेकअप हो गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/e549be9fd237b3761f40b07fc65fd8fea12fc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनन्या पांडे ने ये क्रिप्टिक पोस्ट क्यों शेयर की. इसके पीछे की वजह तो अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन यूजर्स ये अंदाजा लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस का आदित्य से ब्रेकअप हो गया है.
7/7
![वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे आखिरी बार फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में देखा गया था. वहीं आदित्य रॉय कपूर को ‘नाइट मैनेजर’ में नजर आए थे. जिसमें उनके साथ अनिल कपूर भी अहम रोल में थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/51549cdd72c02678418e8cf2380d9463c1394.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे आखिरी बार फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में देखा गया था. वहीं आदित्य रॉय कपूर को ‘नाइट मैनेजर’ में नजर आए थे. जिसमें उनके साथ अनिल कपूर भी अहम रोल में थे.
Published at : 09 Apr 2024 08:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)