एक्सप्लोरर
Ananya Vijay Pics: अनन्या पांडे संग कॉफी डेट पर दिखे विजय देवरकोंडा, इस बार चप्पल छोड़ फैंसी जूते में दिखाया स्वैग
अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी फिल्म लाइगर को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों का ऑफस्कीन बॉन्ड भी चर्चाएं बटोर रहा है. अब ये दोनों कॉफी डेट पर साथ दिखे हैं.
![अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी फिल्म लाइगर को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों का ऑफस्कीन बॉन्ड भी चर्चाएं बटोर रहा है. अब ये दोनों कॉफी डेट पर साथ दिखे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/10/d691ac26ea983b373992a30ba5887dab1660118635984353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनन्या विजय
1/8
![साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'लाइगर' (Liger) के प्रमोशन में काफी व्यस्थ चल रहे हैं. फिल्म की पूरी स्टार कास्ट इन दिनों जगह-जगह पर जाकर अपनी इस पैन इंडिया फिल्म का प्रमोशन कर रही है. इस बीच फिल्म के दोनों लीड किरदारों को कॉफी डेट पर एक साथ देखा गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/10/5da00c11ba849f2b6af5422b872accb586f6d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'लाइगर' (Liger) के प्रमोशन में काफी व्यस्थ चल रहे हैं. फिल्म की पूरी स्टार कास्ट इन दिनों जगह-जगह पर जाकर अपनी इस पैन इंडिया फिल्म का प्रमोशन कर रही है. इस बीच फिल्म के दोनों लीड किरदारों को कॉफी डेट पर एक साथ देखा गया है.
2/8
![जैसे-जैसे साउथ सुपरस्टार विजय (Vijay Devarkonda) और बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या की फिल्म की रिलीज डेट पास आती जा रही है, वैसे-वैसे दोनों कलाकारों के बीच की केमिस्ट्री भी सुर्खियां बटोर रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/10/3890ffd94181295359c7bb072026108a619d1.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जैसे-जैसे साउथ सुपरस्टार विजय (Vijay Devarkonda) और बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या की फिल्म की रिलीज डेट पास आती जा रही है, वैसे-वैसे दोनों कलाकारों के बीच की केमिस्ट्री भी सुर्खियां बटोर रही है.
3/8
![हाल ही में दोनों मुंबई की बारिश का मजा लेते हुए बांद्रा में एक साथ कॉफी डेट पर स्पॉट किए गए. दोनों का स्टाइलिश लुक भी चर्चा में है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/10/06155bed395ea8b200c41bbf1cb69d8c12743.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल ही में दोनों मुंबई की बारिश का मजा लेते हुए बांद्रा में एक साथ कॉफी डेट पर स्पॉट किए गए. दोनों का स्टाइलिश लुक भी चर्चा में है.
4/8
![जहां अब तक फिल्म के ज्यादातर प्रमोशनल इवेंट्स में विजय करीब 200 रुपये की स्लीपर्स पहने देखे जाते थे, वहीं अपने कॉफी डेट (Ananya Vijay Coffee Date) पर उन्हें स्टाइलिश बूट्स में देखा गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/10/07646a2ac31135c7a78b2162853b264337395.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जहां अब तक फिल्म के ज्यादातर प्रमोशनल इवेंट्स में विजय करीब 200 रुपये की स्लीपर्स पहने देखे जाते थे, वहीं अपने कॉफी डेट (Ananya Vijay Coffee Date) पर उन्हें स्टाइलिश बूट्स में देखा गया.
5/8
![विजय देवरकोंडा ने व्हाइट टीशर्ट और ब्लू जॉगर्स पहना था, तो अनन्या (Ananya Panday) व्हाइट क्रॉप टॉप और रिप्ड जींस में स्टनिंग नजर आईं. दोनों का यह ऑफस्क्रीन बॉन्ड काफी हलचल मचा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/10/5e2e56a0bddf0b7746a5e2427a34a109d05bc.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विजय देवरकोंडा ने व्हाइट टीशर्ट और ब्लू जॉगर्स पहना था, तो अनन्या (Ananya Panday) व्हाइट क्रॉप टॉप और रिप्ड जींस में स्टनिंग नजर आईं. दोनों का यह ऑफस्क्रीन बॉन्ड काफी हलचल मचा रहा है.
6/8
![एक तरफ फिल्म लाइगर को लेकर बज़ बना है तो दूसरी ओर अनन्या और विजय की डेटिंग को लेकर खबरें उड़ रही हैं. पिछले दिनों शो कॉफी विद करण 7 में भी एक्ट्रेस ने विजय को अपनी पसंद बताते हुए एक इशारा दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/10/4958a0f3a6438091a7adaa4e6763b38fe68be.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक तरफ फिल्म लाइगर को लेकर बज़ बना है तो दूसरी ओर अनन्या और विजय की डेटिंग को लेकर खबरें उड़ रही हैं. पिछले दिनों शो कॉफी विद करण 7 में भी एक्ट्रेस ने विजय को अपनी पसंद बताते हुए एक इशारा दिया था.
7/8
![बाहरहाल, चीजें अभी बहुत शुरूआती दौर में है इसलिए कोई कमेंट नहीं किया जा सकता. फिल्हाल, इस फिल्म की बात करें तो यह आने वाले 25 अगस्त को (Liger Release) सिनेमाघरों में दस्तक देगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/10/2bfbff246ce33455a82735a8fe98021348b76.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बाहरहाल, चीजें अभी बहुत शुरूआती दौर में है इसलिए कोई कमेंट नहीं किया जा सकता. फिल्हाल, इस फिल्म की बात करें तो यह आने वाले 25 अगस्त को (Liger Release) सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
8/8
![फिल्म 'लाइगर' से जहां अनन्या साउथ में डेब्यू कर रही हैं तो वहीं विजय देवरकोंडा की भी यह पहली बॉलीवुड फिल्म होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/10/9d8024a0ab0c5b80e97b1f9bc6cb1f8d3830a.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म 'लाइगर' से जहां अनन्या साउथ में डेब्यू कर रही हैं तो वहीं विजय देवरकोंडा की भी यह पहली बॉलीवुड फिल्म होगी.
Published at : 10 Aug 2022 02:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)