एक्सप्लोरर
बेटा या बेटी किसे जन्म देंगी अनन्या पांडे की कजिन? डिलीवरी से पहले ही अलाना पांडे ने किया जेंडर रिवील
Ananna Panday Baby Shower: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे जल्द ही मां बनने वाली हैं. अलाना अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. बीते दिन अलाना का बेबी शावर सेलिब्रिटे हुआ.

अलाना पांडे के बेबी शॉवर में कजिन अनन्या पांडे के अलावा बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने शिरकत की. वहीं अपने इस खास दिन अलाना पांडे ने अपने होने वाले बच्चे का जेंडर भी रिवील कर दिया है. चलिए जानते हैं अनन्या पांडे की कजिन अलाना किसे जन्म देने वाली हैं?
1/7

अलाना पांडे ने अपने बॉयफ्रेंड इवोर संग पिछले साल शादी रचाई थी. वहीं अब अलाना शादी के 1 साल बाद कपल पेरेंट्स बनने जा रहा है.
2/7

अलाना और इवोर ने बेबी के आने की खुशी में बेबी शॉवर पार्टी होस्ट की थी. इस पार्टी में तमाम सेलेब्स ने शिरकत की.
3/7

अलाना और इवोर ने पार्टी की थीम को ब्लू और पिंक रखा था, जो काफी खूबसूरत लग रही थी. कपल ने इस पार्टी के लिए एक व्हाइट केक बनवाया था, जिसके साथ ही उन्होंने बच्चे का जेंडर रिवील किया है.
4/7

अलाना और इवोर ने इस व्हाइट केक को काटते हुए अपने होने वाले बच्चे का जेंडर रिवील किया है. इस केक के अंदर ब्लू फ्लेवर निकला था.
5/7

अब ब्लू कलर बेबी बॉय के लिए होता है. ऐसे में अलाना और इवोर ने अपने बेबी शॉवर में ये ऐलान कर दिया है कि उनके घर एक प्यारा बेटा जन्म लेने वाला है.
6/7

अलाना और इवोर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी इस पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में भी बेबी का जेंडर मेंशन किया है.
7/7

अलाना ने अपने कैप्शन में लिखा है- .हम अपने लिटिल बेबी बॉय से मिलने का इंतजार नहीं कर सकते'.
Published at : 22 Mar 2024 11:07 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
टेलीविजन
झारखंड
Advertisement


रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
Opinion