Ananya Panday का चुलबुला अंदाज भा जाएगा आपको, इन तस्वीरों पर एक नजर तो डालिए
बॉलीवुड की यंग स्टार अनन्या पांडे (Ananya Panday) इन दिनों 'लाइगर' (Liger) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर वह इस अंदाज में अपनी फिल्म का प्रमोशन करती दिखी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनन्या की फिल्म की रिलीज को अब बस एक हफ्ता ही रहा गया है. ऐसे में उनकी खुशी चेहरे से देखते बन रही है.
अनन्या अपनी इन ताजा तस्वीरों में पूरे मस्ती के मूड में नजर आई हैं. उनका फंकी लुक भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
क्यूटनेस, मासूमियत, चुलबुलापन...सब कुछ अनन्या में कूट-कूट कर भरा हुआ है. इन पर ही तो फैंस पूरी तरह फिदा हैं.
इससे पहले अनन्या सूट-बूट में भी अपने इंप्रेसिव लुक से फैंस को प्रभावित करती नजर आई थीं.
अनन्या लगातार सोशल मीडिया के जरिए खुद के बारे में फैंस को अपडेट रखती हैं. हालांकि निगेटिव कमेंट्स को लेकर वह अपसेट भी रहती हैं.
बात अनन्या की फिल्म 'लाइगर' की करें तो इसमें वह साउथ स्टार विजय देवरकोंडा के अपोजिट फीमेल लीड के रोल में हैं.
'लाइगर' में अनन्या और देवरकोंडा की केमेस्ट्री हर किसी को पसंद आ रही है. यह फिल्म 25 अगस्त को रिलीज हो रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -