Ananya Pandey: साउथ बनाम बॉलीवुड को लेकर अनन्या पांडे ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात
अपने समय के सबसे दमदार एक्टर रहे चंकी पांडे की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने हाल ही में बॉलीवुड (Bollywood) बनाम साउथ इंडस्ट्री (South Industry) को लेकर बड़ा बयान जारी किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक मीडिया इंटरव्यू के दौरान अनन्या पांडे ने बताया है कि हम सब एक इंडस्ट्री हैं, ऐसे बॉलीवुड और साउथ अलग-अलग करना नहीं चाहिए. हम इंडियन फिल्म इंडस्ट्री है. बस ये जहन में रखना चाहिए.
पिछले कुछ में साउथ सिनेमा की फिल्मों ने काफी धूम मचाई है. इस पर अनन्या पांडे ने अपनी राय रखते हुए बताया है कि अच्छी बात है जो ये फिल्में इतनी बड़ी हिट साबित हुए हैं. हमें इनसे प्रतिस्पर्धा नहीं रखनी चाहिए बल्कि इनके काम से सीखना चाहिए और उसे फॉलो करना सीखे.
साउथ फिल्मों में दमदार काम को देखकर अनन्या पांडे ने बताया है कि मुझे इन सब से काफी प्रेरणा मिलती है. ऐसे में देश में सभी भारतीय फिल्में है उन्हें उत्तर भारत और साउथ इंडियन मूवी के तहत बांटना बेहद गलत है.
मालूम हो कि अनन्या पांडे बहुत जल्द एक साउथ सिनेमा की फिल्म लाइगर में नजर आने वाली है. इस फिल्म में अनन्या साउथ सुपरस्टार एक्टर विजय देवरकोड़ा के साथ लीड रोल में मौजूद हैं.
अनन्या पांडे और देवरकोड़ा की यह मोस्ट अवेटेड फिल्म इस साल 22 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. बता दें कि अनन्या पांडे ने इससे पहले पति पत्नी वो जैसी सुपरहिट फिल्म दी है. इतना ही नहीं हाल ही में अनन्या एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म गहराईयां में नजर आईं थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -