एक्सप्लोरर
'उसकी आवाज़ सेक्सी और नशीली थी पर मैंने उससे कहा नाक की सर्जरी करवा लो...', जब डायरेक्टर ने प्रियंका चोपड़ा से कर दी थी ऐसी डिमांड
Bollywood News: 'अंदाज' और 'हां मैंने भी प्यार किया है' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने हाल ही में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. जानिए क्या कहा.
![Bollywood News: 'अंदाज' और 'हां मैंने भी प्यार किया है' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने हाल ही में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. जानिए क्या कहा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/9306a542174a446f68922634e063375b1701177430112276_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुनील दर्शन ने की थी प्रियंका चोपड़ा से सर्जरी की डिमांड
1/6
![बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने एक्टिंग सनी देओल के साथ 'हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई' से शुरू किया था. लेकिन एक्ट्रेस को असली फेमस फिल्म ‘अंदाज’ से मिला था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c488003d188.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने एक्टिंग सनी देओल के साथ 'हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई' से शुरू किया था. लेकिन एक्ट्रेस को असली फेमस फिल्म ‘अंदाज’ से मिला था.
2/6
![‘अंदाज’ में प्रिंयका अक्षय कुमार और एक्ट्रेस लारा दत्ता के साथ नजर आई थी. दूसरी ही फिल्म में प्रियंका ने अपनी दमदार एक्टिंग से ये साबित कर दिया था कि उनमें टॉप एक्ट्रेस बनने के हर गुण शामिल है. वहीं अब हाल ही में इस फिल्म के प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने एक्ट्रेस को लेकर एक बेहद चौंका देने वाला खुलासा किया है. सुनील ने बताया कि उन्होंने प्रियंका से अपनी नाक ठीक कराने के लिए कहा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b5eac1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘अंदाज’ में प्रिंयका अक्षय कुमार और एक्ट्रेस लारा दत्ता के साथ नजर आई थी. दूसरी ही फिल्म में प्रियंका ने अपनी दमदार एक्टिंग से ये साबित कर दिया था कि उनमें टॉप एक्ट्रेस बनने के हर गुण शामिल है. वहीं अब हाल ही में इस फिल्म के प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने एक्ट्रेस को लेकर एक बेहद चौंका देने वाला खुलासा किया है. सुनील ने बताया कि उन्होंने प्रियंका से अपनी नाक ठीक कराने के लिए कहा था.
3/6
![हाल ही में जूम से हुई बातचीत में सुनील दर्शन ने कहा कि, ''मैं अपनी फिल्म में एक नया चेहरा लेना चाहता था और एक दिन मुझे रिसेप्शन से फोन आया कि एक लड़की मुझसे मिलने आई है, वो लड़की प्रियंका चोपड़ा थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd96ff4c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल ही में जूम से हुई बातचीत में सुनील दर्शन ने कहा कि, ''मैं अपनी फिल्म में एक नया चेहरा लेना चाहता था और एक दिन मुझे रिसेप्शन से फोन आया कि एक लड़की मुझसे मिलने आई है, वो लड़की प्रियंका चोपड़ा थीं. "
4/6
![सुनील ने कहा कि,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef1eccc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुनील ने कहा कि, "वो कोई सुंदरी तो नहीं थी, लेकिन 15 मिनट के अंदर ही मुझे ये पता लग गया था कि मैं उसे कास्ट करने जा रहा हूं. क्योंकि उसकी आंखें इतनी जबरदस्त थीं, उसकी आवाज सेक्सी और नशीली थी. साथ ही काम के लिए उसकी भूख गहरी थी.."
5/6
![सुनील ने बताया कि, 15 मिनट में ही मैंने प्रिंयका को बता दिया कि वो इस रोल के बेस्ट हैं, लेकिन अब वो अपनी नाक की प्राब्लम को तुरंत ठीक कर लें. जिसपर प्रियंका ने कहा, 'कोई बात नहीं सर, मैं तैयार हो जाऊंगी..' मैंने उससे कहा कि हम 10 दिनों में फ्लोर पर जा रहे हैं, लेकिन उसने कहा कि उसे और समय चाहिए..'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/032b2cc936860b03048302d991c3498f9c100.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुनील ने बताया कि, 15 मिनट में ही मैंने प्रिंयका को बता दिया कि वो इस रोल के बेस्ट हैं, लेकिन अब वो अपनी नाक की प्राब्लम को तुरंत ठीक कर लें. जिसपर प्रियंका ने कहा, 'कोई बात नहीं सर, मैं तैयार हो जाऊंगी..' मैंने उससे कहा कि हम 10 दिनों में फ्लोर पर जा रहे हैं, लेकिन उसने कहा कि उसे और समय चाहिए..'
6/6
![सुनील ने इस दौरान प्रियंका की कड़ी मेहनत की तारीफ भी की. साथ ही बताया कि, “ प्रियंका की डांसिंग स्किल्स उस वक्त ज्यादा अच्छी नहीं थीं, इसलिए उन्हें कोरियोग्राफर वीरू कृष्णन के पास भेजा गया था. जिसके बाद उन्होंने पूरे एक महीने तक सुबह 7 बजे से आधी रात तक ट्रेनिंग की थी.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/18e2999891374a475d0687ca9f989d83bab28.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुनील ने इस दौरान प्रियंका की कड़ी मेहनत की तारीफ भी की. साथ ही बताया कि, “ प्रियंका की डांसिंग स्किल्स उस वक्त ज्यादा अच्छी नहीं थीं, इसलिए उन्हें कोरियोग्राफर वीरू कृष्णन के पास भेजा गया था. जिसके बाद उन्होंने पूरे एक महीने तक सुबह 7 बजे से आधी रात तक ट्रेनिंग की थी.”
Published at : 28 Nov 2023 06:49 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion