Anees Bazmee 45 Years Celebration: गोविंदा संग खिलखिलाईं सुष्मिता सेन, ऑफ शोल्डर गाउन में छाईं मल्लिका शेरावत, देखें तस्वीरें
माधुरी दीक्षिता को इवेंट में ब्लैक एंड व्हाइट लुक कैरी करते देखा गया. ब्लैक जंप सूट के साथ व्हाइट ब्लेजर पहने वे काफी अच्छी लग रही थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appब्लैक कलर के इस डिजाइन आउटफिट में सुष्मिता सेन काफी स्टनिंग दिख रही थीं. इस दौरान उन्होंने हाथ में शिमरी बैग भी लिया हुआ था.
व्हाइट शर्ट, ब्लू जीन्स और ब्लैक लेदर जैकेट पहने गोविंदा काफी हैंडसम लग रहे थे. अपने लुक को उन्होंने ब्राउन सनग्लासेस के साथ पूरा किया था,
इवेंट के दौरान सुष्मिता सेन और गोविंदा ने एक साथ पोज भी दिए. दोनों को हंसी-मजाकर करते देखा गया.
पिंक कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में मल्लिका शेरावत काफी खूबसूरत दिख रही थीं. अपने लुक को एक्ट्रेस ने गले में पेंडेंट और खुले बालों के साथ पूरा किया था.
रकुल प्रीत सिंह का लुक कुछ हटकर रहा. ग्रे जंपसूट के साथ मैचिंग ब्लेजर पहने एक्ट्रेस काफी प्यारी और स्टनिंग लग रही थीं.
अनीस बाज्मी की 'भूल भुलैया 3' में रूह बाबा का किरदार निभाने वाले कार्तिक आर्यन भी इस इवेंट में मौजूद रहे. शर्ट पैंट पहने वे काफी डैशिंग दिख रहे थे.
वामिका गब्बी भी अनीस बाज्मी के इंडस्ट्री में 45 साल पूरे होने का जश्न मनाने पहुंचीं. व्हाइट कलर का बॉडीकॉन पहने वे काफी प्यारी दिख रही थीं.
अर्जुन कपूर ऑल ब्लैक लुक में नजर आए. ब्लैक शर्ट पैंट के साथ वे खूब जच रहे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -