एक्सप्लोरर
एक्टर की इस हरकत की वजह से 15 साल तक नाराज रहे पिता, नहीं की थी बात
Filmy Kissa: बॉलीवुड में बाप-बेटों की कई ऐसी जोड़ी है जिनकी आपस में कुछ खास बॉन्डिंग नहीं है. एक एक्टर ऐसा भी है जिसकी अपने पिता से गहरी दोस्ती रही लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा कर डाला कि पिता नाराज हो गए.
![Filmy Kissa: बॉलीवुड में बाप-बेटों की कई ऐसी जोड़ी है जिनकी आपस में कुछ खास बॉन्डिंग नहीं है. एक एक्टर ऐसा भी है जिसकी अपने पिता से गहरी दोस्ती रही लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा कर डाला कि पिता नाराज हो गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/18/97fc9ec42b68eda00455fb45894ac0e41723953836166646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस बॉलीवुड एक्टर ने अमिताभ बच्चन की 'पिंक' से लेकर अभिषेक बच्चन की 'घूमर' तक जैसी कई फिल्मों में काम किया है. अपना फिल्मी करियर बनाने के लिए इस एक्टर ने एक बार ऐसी हरकत कर डाली थी कि उनके पिता ने उनसे 15 सालों तक बात नहीं की.
1/7
![ये एक्टर अंगद बेदी हैं जिन्होंने 2011 में फिल्म 'फालतू' से डेब्यू किया था. अंगद ने हाल ही में बताया कि जब वो अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे थे, तो उन्हें कहा गया था कि उनका लंबे बालों वाला लुक फिल्मों में नहीं चलेगा. इसलिए उन्होंने अपने बाल कटवा लिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/18/960d15ecd907eeb95559872f2ebdefc67d900.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये एक्टर अंगद बेदी हैं जिन्होंने 2011 में फिल्म 'फालतू' से डेब्यू किया था. अंगद ने हाल ही में बताया कि जब वो अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे थे, तो उन्हें कहा गया था कि उनका लंबे बालों वाला लुक फिल्मों में नहीं चलेगा. इसलिए उन्होंने अपने बाल कटवा लिए.
2/7
![लेकिन बाल कटवाना उनके पिता को पसंद नहीं आया क्योंकि वे सिख थे. अंगद ने अपने पिता बिशन सिंह बेदी को याद किया जो अब इस दुनिया में नहीं हैं और बताया कि कैसे जब उन्होंने अपने बाल कटवा लिए थे तो उनके पिता उनसे सालों के लिए नाराज हो गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/18/c65998fdb4194a38d65f31cf875945ecc5413.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन बाल कटवाना उनके पिता को पसंद नहीं आया क्योंकि वे सिख थे. अंगद ने अपने पिता बिशन सिंह बेदी को याद किया जो अब इस दुनिया में नहीं हैं और बताया कि कैसे जब उन्होंने अपने बाल कटवा लिए थे तो उनके पिता उनसे सालों के लिए नाराज हो गए थे.
3/7
![साइरस ब्रोचा के टॉक शो में बात करते हुए अंगद ने कहा- 'वो गुस्सा नहीं थे, उन्हें चोट पहुंची थी. चोट गुस्से से भी ज्यादा गहरी फीलिंग है. मैं एक बेदी हूं, गुरु नानक का प्रत्यक्ष वंशज, ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने सलाह दी कि मुझे अपने बाल फिर से बढ़ा लेने चाहिए. शायद मैं किसी दिन ऐसा करूंगा.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/18/0742d17120253238c73124442246e9d65b5e3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साइरस ब्रोचा के टॉक शो में बात करते हुए अंगद ने कहा- 'वो गुस्सा नहीं थे, उन्हें चोट पहुंची थी. चोट गुस्से से भी ज्यादा गहरी फीलिंग है. मैं एक बेदी हूं, गुरु नानक का प्रत्यक्ष वंशज, ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने सलाह दी कि मुझे अपने बाल फिर से बढ़ा लेने चाहिए. शायद मैं किसी दिन ऐसा करूंगा.'
4/7
![अंगद ने आगे कहा- 'क्या करता मैं? मैंने सोचा कि अगर मुझे इसमें पूरी ताकत से लगना है तो मैं वही करूंगा जो इसके लिए जरूरी होगा. अब पिंक रिलीज होने तक मेरे पिता 20 साल तक नाराज रहे.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/18/458e968e0fcd8f8b1b1b2da611a30ae397ca9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंगद ने आगे कहा- 'क्या करता मैं? मैंने सोचा कि अगर मुझे इसमें पूरी ताकत से लगना है तो मैं वही करूंगा जो इसके लिए जरूरी होगा. अब पिंक रिलीज होने तक मेरे पिता 20 साल तक नाराज रहे.'
5/7
![एक्टर आगे कहते हैं- 'फिल्म के बाद उन्होंने मुझसे कहा कि बेटा अब तुम मेरे सामने अपने बाल कटवाने को जस्टिफाई करो. पिंक के बाद उन्होंने मुझे गले लगाया. मुझे याद है कि मैंने 18-19 साल की उम्र में अपने बाल कटवाए थे और पिंक तब हुआ जब मैं 33 साल का था. इसलिए उस समय तक उन्होंने बात नहीं की थी.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/18/d443928b976f67255083af9a68a8ae0ecf338.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्टर आगे कहते हैं- 'फिल्म के बाद उन्होंने मुझसे कहा कि बेटा अब तुम मेरे सामने अपने बाल कटवाने को जस्टिफाई करो. पिंक के बाद उन्होंने मुझे गले लगाया. मुझे याद है कि मैंने 18-19 साल की उम्र में अपने बाल कटवाए थे और पिंक तब हुआ जब मैं 33 साल का था. इसलिए उस समय तक उन्होंने बात नहीं की थी.'
6/7
![अंगद ने कहा- 'वो वाकई में आहत थे और तभी उन्होंने मुझे गले लगाया और कहा कि तुमने अपना रास्ता चुन लिया है और तुम अच्छा करने जा रहे हो. तो आगे बढ़ो. लेकिन इसके बाद अपनी फिल्में सोच-समझकर चुनना.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/18/ce839b42472ad939ab76d97c94f3fbb29e10c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंगद ने कहा- 'वो वाकई में आहत थे और तभी उन्होंने मुझे गले लगाया और कहा कि तुमने अपना रास्ता चुन लिया है और तुम अच्छा करने जा रहे हो. तो आगे बढ़ो. लेकिन इसके बाद अपनी फिल्में सोच-समझकर चुनना.'
7/7
![बता दें कि अंगद बेदी ने 'पिंक' के साथ-साथ 'टाइगर जिंदा है', 'डियर जिंदगी', 'गुंजन सक्सेना', 'हाय नन्ना' और 'घूमर' जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वे वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' में भी नजर आए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/18/a4f70b5965683fc78880c32b59bb0ed46a8a6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि अंगद बेदी ने 'पिंक' के साथ-साथ 'टाइगर जिंदा है', 'डियर जिंदगी', 'गुंजन सक्सेना', 'हाय नन्ना' और 'घूमर' जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वे वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' में भी नजर आए थे.
Published at : 18 Aug 2024 09:53 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)