Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एक्टर की इस हरकत की वजह से 15 साल तक नाराज रहे पिता, नहीं की थी बात
ये एक्टर अंगद बेदी हैं जिन्होंने 2011 में फिल्म 'फालतू' से डेब्यू किया था. अंगद ने हाल ही में बताया कि जब वो अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे थे, तो उन्हें कहा गया था कि उनका लंबे बालों वाला लुक फिल्मों में नहीं चलेगा. इसलिए उन्होंने अपने बाल कटवा लिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन बाल कटवाना उनके पिता को पसंद नहीं आया क्योंकि वे सिख थे. अंगद ने अपने पिता बिशन सिंह बेदी को याद किया जो अब इस दुनिया में नहीं हैं और बताया कि कैसे जब उन्होंने अपने बाल कटवा लिए थे तो उनके पिता उनसे सालों के लिए नाराज हो गए थे.
साइरस ब्रोचा के टॉक शो में बात करते हुए अंगद ने कहा- 'वो गुस्सा नहीं थे, उन्हें चोट पहुंची थी. चोट गुस्से से भी ज्यादा गहरी फीलिंग है. मैं एक बेदी हूं, गुरु नानक का प्रत्यक्ष वंशज, ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने सलाह दी कि मुझे अपने बाल फिर से बढ़ा लेने चाहिए. शायद मैं किसी दिन ऐसा करूंगा.'
अंगद ने आगे कहा- 'क्या करता मैं? मैंने सोचा कि अगर मुझे इसमें पूरी ताकत से लगना है तो मैं वही करूंगा जो इसके लिए जरूरी होगा. अब पिंक रिलीज होने तक मेरे पिता 20 साल तक नाराज रहे.'
एक्टर आगे कहते हैं- 'फिल्म के बाद उन्होंने मुझसे कहा कि बेटा अब तुम मेरे सामने अपने बाल कटवाने को जस्टिफाई करो. पिंक के बाद उन्होंने मुझे गले लगाया. मुझे याद है कि मैंने 18-19 साल की उम्र में अपने बाल कटवाए थे और पिंक तब हुआ जब मैं 33 साल का था. इसलिए उस समय तक उन्होंने बात नहीं की थी.'
अंगद ने कहा- 'वो वाकई में आहत थे और तभी उन्होंने मुझे गले लगाया और कहा कि तुमने अपना रास्ता चुन लिया है और तुम अच्छा करने जा रहे हो. तो आगे बढ़ो. लेकिन इसके बाद अपनी फिल्में सोच-समझकर चुनना.'
बता दें कि अंगद बेदी ने 'पिंक' के साथ-साथ 'टाइगर जिंदा है', 'डियर जिंदगी', 'गुंजन सक्सेना', 'हाय नन्ना' और 'घूमर' जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वे वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' में भी नजर आए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -