एक्सप्लोरर
Angad Bedi Birthday: मुंबई में बेहद आलीशान है अंगद बेदी-नेहा धूपिया का घर, यहां देखिए लिविंग से लेकर किड्स रूम तक की Inside तस्वीरें
Neha Dhupia-Angad Bedi Home: बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में नजर आ चुके अंगद बेदी अपनी पत्नी और एक्ट्रेस नेहा धूपिया के साथ बेहद आलीशान घर में रहते हैं. जिसका आज हम आपको होम टूर देने वाले हैं.
यहां देखिए नेहा धूपिया और अंगद बेदी के घर की तस्वीरें
1/8

अंगद बेदी ने नेहा धूपिया के साथ साल 2018 में लव मैरिज की थी. आज ये स्टार कपल दो बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं.
2/8

नेहा और अंगद दोनों ही ग्लैमरस वर्ल्ड में काफी एक्टिव हैं. यही वजह है कि ये कपल करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं और मुंबई में एक लग्जरी हाउस में रहते हैं.
3/8

ये नेहा और अंगद के घर का लिविंग एरिया है. जो काफी बड़ा और स्पेशियस है. यहां पर ऑफ व्हाइट कलर के सोफे लगे हुए हैं.
4/8

वहीं सोफे के साथ-साथ लिविंग एरिया में एक सुंदर सा कार्पेट भी बिछाया गया है. इसके अलावा एक साइड टेबल भी लगी है.जिसपर लैंप लगा हुआ है.
5/8

नेहा ने लिविंग एरिया के दूसरी साइड एक छोटी सी लाइब्रेरी भी बनाई हुई है. ये तस्वीर एक्ट्रेस ने अपन बेटे के जन्म के कुछ दिनों बाद शेयर की थी.
6/8

ये कपल के घर की बालकनी है. जहां से आपको मुंबई शहर का बेहद खूबसूरत नजारा दिखाई देगा.
7/8

नेहा के घर का क्लासी टच देने के लिए अंदर वुडन फ्लोरिंग की गई है. साथ ही दीवारों पर कई पेंटिंग्स भी लगाई गई है.
8/8

ये नेहा और अंगद के बच्चों को कमरा है. जिसे उन्होंने कई सारे खिलौनों और कार्टून पोस्टर से डेकोरेट किया है. साथ ही दीवार पर कपल की बेटी मेहर का नाम भी लिखवाया गया है.
Published at : 05 Feb 2024 04:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बॉलीवुड
जम्मू और कश्मीर
इंडिया


























