एक्सप्लोरर
Angelina Jolie Love Story: अपने इस पति के खून से भरी शीशी गले में बांधती थीं एंजेलिना, महज तीन साल बाद ले लिया था तलाक
हॉलीवुड की यह हसीना जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही दर्दभरी उनकी जिंदगी रही. उन्होंने जिससे इश्क किया, चंद साल बाद ही उसका साथ छूट गया. आइए रूबरू होते हैं उनकी दूसरी शादी से तलाक तक के सफरनामे से...

एंजेलिना जोली (Image Credit: @angelinajolie Instagram)
1/8

आज हम आपको एंजेलिना जोली की लव स्टोरी बता रहे हैं. दरअसल, 5 मई 2000 के दिन एंजेलिना और बिली बॉब थॉर्नटन ने शादी की थी. महज तीन साल बाद ही उनका तलाक हो गया था.
2/8

एंजेलिना जब बच्ची थीं, तब से ही उन्होंने कामयाबी का स्वाद चख लिया था. उन्होंने पहली फिल्म लुकिंग टू गेटआउट अपने पिता जॉन वाइट के साथ की थी.
3/8

एंजेलिना ने अब तक तीन बार शादी की. इसके बाद भी वह अकेली हैं.
4/8

एंजेलिना की पहली शादी 28 मार्च 1996 के दिन हुई थी. उन्हें अपनी फिल्म हैकर के हीरो जॉनी ली मिलर से प्यार हो गया था.
5/8

शादी के दिन एंजेलिना ने जो टी-शर्ट पहनी, उस पर अपने खून से जॉनी ली मिलर का नाम लिखा था. इसके बाद भी 1999 में दोनों का तलाक हो गया.
6/8

इसके बाद एंजेलिना की मुलाकात फिल्म पुशिंग टिन की शूटिंग के दौरान अमेरिकी एक्टर बिली बॉब थार्नटन से हुई.
7/8

दोनों 5 मई 2000 के दोनों ने शादी कर ली. दोनों के सिर पर इश्क का खुमार इस कदर चढ़ा था कि दोनों एक-दूसरे के खून को शीशी में भरकर अपने गले में लॉकेट की तरह पहनते थे.
8/8

एंजेलिना और बिली बॉब थार्नटन का प्यार जितनी तेजी से परवान चढ़ा था, उतनी ही तेजी से ठंडा भी पड़ गया. साल 2003 में दोनों का तलाक हो गया.
Published at : 04 Mar 2023 08:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion